कुमार विकास, ख़बरीमीडिया
2024 लोकसभा चुनाव के लिए बेंगलुरु में चल रही बैठक अब खत्म हो गई। बैठक में विपक्ष के कुल 26 दल के नेता शामिल हुए। बैठक में कई बड़े फैसले भी लिए गए जिसमे UPA का नाम बदलकर ‘INDIA’ रखने का फैसला लिया गया।
बैठक खत्म होने के बाद विपक्ष के सभी दल के नेताओं ने एक साथ साझा प्रेस कॉन्फ्रेंस किया। कांग्रेस अध्यक्ष मालिकार्जुन खड़गे ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की शुरुआत की और सबसे पहले उन्होंने ने महागठबंधन के नए नाम की औपचारिक घोसणा करते हुए कहा कि अब UPA का नाम INDIA(इंडियन नेशनल डेवलेपमेंट इंक्लूसिव अलायंस) रखा गया है जिसकी लड़ाई 2024 में NDA और मोदी सरकार से होगी।
कांग्रेस अध्यक्ष मालिकार्जुन खड़गे ने आगे कहा कि आज की बैठक पूरी तरह से सफल रही और अब अगला और तीसरा बैठक मुंबई में होगा और 2024 लोकसभा चुनाव के लिए दिल्ली में एक सचिवालय बनाया जिसके लिए 11 सदस्यों की एक समिति भी गठित की जाएगी।
बेंगलुरु में हुई विपक्ष की बैठक में कुल 26 दल के नेता शामिल हुए थे जिनमें सोनिया गांधी,राहुल गांधी,ममता बनर्जी,नीतीश कुमार, लालू यादव,अखिलेश यादव,हेमन्त सोरेन,शरद पवार,अखिलेश यादव जैसे नेता शामिल हुए और 2024 में NDA और मोदी सरकार को कैसे रोका जाए इसपर काफी सारी चर्चा की गई।