Sanjay Singh: आम आदमी पार्टी के नेता और राज्यसभा सांसद संजय सिंह जेल से जमानत मिलने के बाद बीजेपी पर हमला बोला है। संजय सिंह (Sanjay Singh) ने प्रेस कॉन्फ्रेंस (Press Conference) करके कहा कि दिल्ली शराब घोटाला AAP ने नहीं बल्कि बीजेपी (BJP) ने किया है। उन्होंने आगे कहा कि शराब घोटाले के आरोपी ने बीजेपी को 55 करोड़ रुपये की रिश्वत भी दी हैं। वहीं दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल (CM Arvind Kejriwal) के खिलाफ गहरी साजिश रची गई है।
ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करने के लिए tau.id/2iy6f लिंक पर क्लिक करें
ये भी पढे़ंः AAP सांसद संजय सिंह की जेल से रिहाई के बाद CM केजरीवाल का तिहाड़ से पहला संदेश
ईडी (ED) ने शराब घोटाले के आरोपियों को प्रताड़ित करके सीएम केजरीवाल (CM Kejriwal) के खिलाफ बयान दर्ज कराए। संजय सिंह ने ईडी पर आरोप लगाते हुए कहा कि ईडी ने उन बयानों को छुपा लिया, जिसमें आरोपियों ने अरविंद केजरीवाल का नाम नहीं लिया।
बीजेपी पर लगाए ये आरोप
संजय सिंह ने बीजेपी (BJP) पर हमला बोलते हुए आरोप लगाया कि असली शराब घोटाला ईडी (ED) की जांच के बाद शुरू हुआ है, जिसे बीजेपी ने किया। उन्होंने कहा ईडी ने शराब घोटाले मामले में शरद रेड्डी को गिरफ्तार किया। ईडी ने कहा था कि शराब घोटाले का किंगपिंग शरद रेड्डी है। लेकिन शरद रेड्डी ने अपने बयानों में कहीं केजरीवाल का नाम नहीं लिया। ईडी ने उसे 6 महीने जेल में रखा और उसने टूटकर केजरीवाल का नाम ले लिया तो उसे जमानत मिल गई। शरद रेड्डी ने बीजेपी को 55 करोड़ रुपये रिश्वत दी, जिसका सुप्रीम कोर्ट के इलेक्टोरल बॉन्ड के आदेश के बाद खुलासा हुआ। असली घोटाले बाज बीजेपी है और सीएम अरविंद केजरीवाल को साजिश के तहत गिरफ्तार किया गया है।