Haryana

Haryana में फिर से Saini सरकार

हरियाणा
Spread the love

Haryana के अगले मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी होगें।

Haryana New CM Oath Ceremony: हरियाणा की भारतीय जनता पार्टी (BJP) की विधायक दल की बैठक में नायब सिंह सैनी (Nayab Singh Saini) को विधायक दल का नेता चुना गया है। अब, हरियाणा के अगले मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी होगें। दरअसल, आज बुधवार को भाजपा ने पंचकूला में भाजपा दफ्तर पंचकमल में विधायक दल की मीटिंग बुलाई गई है। इस बैठक की अध्यक्षता केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह (Amot Shah) कर रहे हैं। इसमें प्रदेश के नए सीएम के नाम की मुहर लग गई है। इसके अलावा अन्य बैठक भी होगी। जिसमें मंत्रियों के नाम और उनके विभागों को लेकर भी चर्चा हो सकती है।
ये भी पढ़ेः 17 October को हरियाणा के CM का शपथ ग्रहण..पंचकूला आ रहें हैं PM मोदी

दरअसल, पंचकूला में भाजपा दफ्तर पंचकमल में विधायक दल की बैठक जारी है। बैठक में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह, मध्यप्रदेश के सीएम मोहन यादव और केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल खट्टर (Manoharlal Khatar) भी मौजूद हैं। इस बैठक में विधायक दल ने सीएम नायब सिंह सैनी (Chief Minister Nayab Singh Saini) को ही फिर से मुख्यमंत्री बनाने का फैसला लिया है। अब नायब सिंह सैनी कल यानी 17 अक्टूबर (17 October) को सीएम (Chief Minister) पद की शपथ लेंगे। कहा जा रहा है कि नायब सिंह सैनी आज ही राज्यपाल के सामने दावा पेश करेंगे और कल दूसरी बार हरियाणा के सीएम पद की शपथ लेंगे। हालांकि, मंत्रीमंडल में स्थान पाने वाले चेहरों पर अभी भी सस्पेंस बना हुआ है।

सूत्रों से पता चलता है कि पार्टी ने मंत्रिमंडल में दो पंजाबी, दो जाट, दो यादव, दो दलित, दो पिछड़ा वर्ग, एक ब्राह्मण, एक गूजर और वैश्य समुदाय से एक विधायक को शामिल करने का फैसला किया है। मंत्रिमंडल में सबसे आगे पंजाबी समुदाय से कृष्ण लाल मिड्ढा, विनोद भयाना और अनिल विज, जाट विधायकों से श्रुति चौधरी और महिपाल ढांडा, यादवों से आरती सिंह राव और राव नरबीर सिंह, ब्राह्मणों से अरविंद शर्मा, शक्ति रानी शर्मा और गौरव गौतम, दलित समुदाय से कृष्ण लाल पंवार और कृष्ण बेदी, गूजरों से तेजपाल तंवर और मनमोहन भड़ाना हैं। पिछड़े वर्ग से रणबीर सिंह गंगवा और हरविंदर कल्याण, और वैश्य समुदाय से घनश्याम सराफ और विपुल गोयल शामिल है।