Jyoti Shinde,Editor
Sachin-Sara: राजस्थान की सिसायत का बड़ा नाम सचिन पायलट और सारा अब्दुल्ला (Sara Abdullah) के पारिवारिक जीवन में विराम लग गया है। 19 साल से चले आ रहे रिश्ते को लेकर बीते मंगलवार को खबर आई जिसकी किसी को भी उम्मीद नहीं थी। राजस्थान के टोंक विधानसभा से नामांकन करने गए सचिन पायलट (Sachin Pilot) के एफिडेविट से उनके तलाक की ख़बर सबके सामने आई है।
लंदन में एक दूसरे से पहली बार मिले थे खत के जमाने में ई-मेल (E-mail) से एक-दूसरे को प्यार का इजहार करने वाले सचिन और सारा को कभी घरवालों को मनाने के लिए लंबा इंतजार करना पड़ा था। एक के पिता जम्मू-कश्मीर के सीएम तो एक के पिता देश के गृह राज्य मंत्री थे।
ये भी पढ़ेंः दर्जी से बना सिंगर, केवल 1 सुपरहिट सॉन्ग से “गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड” में दर्ज हुआ नाम
ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करने के लिए tau.id/2iy6f लिंक पर क्लिक करें
ये भी पढ़ेंः MP में कांग्रेस के सीएम कैंडिडेट की संपत्ति जान लीजिए
सचिन का जन्म यूपी के सहारनपुर में हुआ था। ये मूलरूप से वेदपुरा ग्रेटर नोएडा के रहने वाले हैं। पिता राजेश्वर प्रसाद बिधूड़ी एयरफोर्स में पायलट थे। गांधी परिवार के काफी नजदीकी होने के कारण संजय गांधी के कहने पर राजेश्वर प्रसाद बिधूड़ी ने अपना नाम बदलकर राजेश पायलट रखा और भरतपुर से लोकसभा चुनाव लड़कर सासंद बने। वहीं उनकी मां रमा पायलट भी सासंद रहीं। सचिन को पायलट सरनेम उनके पिता से मिला था।
दोनों विदेश में एक पार्टी में मिले
अमेरिका की पेन्सिलवेनिया विश्वविद्यालय के व्हार्टन स्कूल से सचिन पायलट MBA की पढ़ाई कर रहे थे। इधर, सारा 1990 तक जम्मू-कश्मीर में अपने परिवार के साथ रहीं। उसके बाद जम्मू-कश्मीर के पूर्व सीएम फारूक अब्दुल्ला ने घाटी में चल रहे विवाद की वजह से सारा को मां के साथ लंदन भेज दिया। उस समय सारा भी लंदन से पढ़ाई कर रही थीं।
वैसे दोनों राजनीतिक परिवार से होने के कारण एक दूसरे को पहले से जानते थे, लेकिन उनकी मुलाकात लंदन की एक पार्टी में हुई थी। इसके बाद दोनों एक दूसरे के अच्छे दोस्त बने और धीरे धीरे दोस्ती प्यार में बदल गई।
सचिन ने परिवार को मनाया, लेकिन सारा नहीं मना सकीं
सचिन पायलट ने अपने घर पर दोनों के रिश्ते के बारे में बताने के बाद परिवार को मनाना शुरू कर दिया था। आखिर में सचिन का परिवार उनके रिश्ते के लिए मान गया। इधर सारा ने जब अपने पिता और कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री फारूक अब्दुल्ला से दोनों के रिश्ते के बारे में बात की तो उन्होंने साफ इंकार कर दिया था।
वर्ष 2004 में दोनों ने की शादी
सचिन पायलट और सारा अब्दुल्ला ने 15 जनवरी 2004 को शादी कर ली। दोनों ने दिल्ली के 20 कैनिंग लेन में एक साधारण से समारोह में शादी की। इस शादी में बहुत ही कम लोगों को आमंत्रित किया गया था। पायलट परिवार और कुछ करीबी दोस्त और रिश्तेदार ही आए थे।
शादी के बाद सारा अब्दुल्ला का परिवार मान गया
शादी के कुछ महीनों बाद सारा के पिता पूर्व सीएम फारूक अब्दुल्ला भी मान गए थे। फारूक परिवार की कड़वाहट और नाराजगी भी दूर हो गई थी। शादी के समय सचिन एक मल्टीनेशनल कंपनी में काम कर रहे थे। शादी के कुछ महीनों बाद ही लोकसभा चुनाव हुए। पिता की मौत के बाद उन्हें पार्टी ने राजनीति में सक्रिय किया। साल 2004 के लोकसभा चुनावों में जब वह दौसा से मैदान में उतरे जिसमें उन्होंने बड़ी जीत हासिल की। इसी जीत के बाद फारूक ने भी उन्हें अपने दामाद के रूप में स्वीकार कर लिया।