ग्रेटर नोएडा वेस्ट की इस सोसायटी में बवाल..वजह जान लीजिये

Trending ग्रेटर नोएडा- वेस्ट नोएडा
Spread the love

Noida News: ग्रेटर नोएडा वेस्ट की पंचशील ग्रीन्स वन हाउसिंग सोसाइटी में नया विवाद (New Dispute) का मामला आ गया है। बताया जा रहा है कि एओए (AoA) के द्वारा निवासियों को बिना बताए मोबाइल टावर इंस्टॉल (Mobile Tower Installed) लगवाने का काम शुरू किया जा रहा था। इसका निवासियों ने विरोध किया। मामला बढ़ा तो पुलिस (Police) को सूचना दी गई। पढ़िए पूरी खबर…
ये भी पढ़ेः Greater Noida वेस्ट की इस सोसायटी पर क्यों चला कोर्ट का हथौड़ा?

Pic Social Media

ग्रेटर नोएडा वेस्ट की पंचशील ग्रीन्स वन हाउसिंग सोसाइटी (Panchsheel Greens One Housing Society) में नया विवाद का मामला आ गया है। बताया जा रहा है कि एओए के द्वारा निवासियों को बिना बताए मोबाइल टावर इंस्टॉल लगवाने का काम शुरू किया जा रहा था।

इसका निवासियों ने विरोध किया। मामला बढ़ा तो पुलिस को सूचना दी गई। सूचना मिलने के बाद पुलिस टीम मौके पर पहुंची और मोबाइल टावर इंस्टॉल का काम रुकवा दिया है। इस मामले की वजह से एओए के खिलाफ निवासियों में काफी रोष है।

जानिए क्या है पूरा मामला?

निवासियों का कहना है कि उनको बिना बताए सोसाइटी (Society) के भीतर मोबाइल टावर इंस्टॉल करवाने का काम किया जा रहा है। बीते शुक्रवार की सुबह मोबाइल टावर इंस्टॉल करने का सामान सोसाइटी में आया। जब निवासियों को इसके बारे में पता चला तो उन्होंने विरोध किया।

बताया जा रहा है कि इस दौरान एओए और निवासियों (Residents) के भीतर विवाद की स्थिति पैदा हो गई। मामले की जानकारी पुलिस को दी गई और सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने मौके पर पहुंच कर मामले को शांत करवाया है। फिलहाल मौके पर शांति की स्थित है।

Pic Social Media

इस मामले में सेंट्रल नोएडा डीसीपी (Noida DCP) की तरफ से बयान जारी किया गया है। पुलिस ने बताया कि पंचशील ग्रीन्स वन हाउसिंग सोसाइटी में विवाद की जानकारी ट्विटर के माध्यम से प्राप्त हुई। सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची। शुरुआती जांच में पता चला है कि एओए के पदाधिकारी सोसाइटी के भीतर मोबाइल (Mobile) टावर इंस्टॉल करवाना चाहते थे, जिनका निवासियों ने विरोध किया और पुलिस ने टावर लगने का सामान को वापस भेज दिया है। मौके पर शांति की स्थिति बनी हुई है।