1 साल बाद रोहित-विराट की टी20 क्रिकेट में हुई वापसी,सूर्या-हार्दिक बाहर

क्रिकेट WC खेल दिल्ली NCR
Spread the love

T-20: 2022 टी20 विश्वकप में इंग्लैंड के खिलाफ खेली गई सेमीफाइनल मैच के बाद से टी20 क्रिकेट से लगभग 13 महीने दूर रहने के बाद भारतीय कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) और विराट कोहली (Virat Kohli) की वापसी हुई है। ये दोनों ही खिलाड़ी टी20 विश्वकप से पहले एक मात्र टी20 सीरीज जो 11 जनवरी से अफगानिस्तान (Afganistan) के खिलाफ खेली जानी है उसमें भाग लेंगे।
ये भी पढ़ेंः भारत को पीछे छोड़ WTC पॉइंट्स टेबल में टॉप पर ऑस्ट्रेलिया, देखे पूरी लिस्ट

Pic Social Media

रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की वापसी टी20 में भी कप्तान के रूप में हुई है जबकि हार्दिक पांड्या और सूर्यकुमार यादव जो पिछले 1 साल से टी20 की जिम्मेदारी संभाल रहे थे वो चोट की वजह से इस सीरीज से बाहर रहेंगे।

अफगानिस्तान के खिलाफ 3 टी20 मैचों की शुरुआत 11 जनवरी से होगी जबकि दूसरा मुकाबला 14 और तीसरा मैच 17 जनवरी को खेला जाएगा। इस सीरीज से ईशान किशन को भी आराम दिया गया है और उनकी जगह संजू सैमसन और नए विकेटकीपर जितेश शर्मा को मौका दिया गया है। हार्दिक पंड्या की कमी पूरी करने के लिए शिवम दुबे हैं तो रविंद्र जडेजा की बजाय अक्षर पटेल को आजमाया गया है। टीम में रवि बिश्नोई और कुलदीप यादव जैसे मजबूत लेग स्पिनर्स हैं तो तेज बॉलिंग का जिम्मा अर्शदीप सिंग, आवेश खान और मुकेश कुमार के कंधों पर होगा।

यही नहीं टीम में सीनियर खिलाडी केएल राहुल, जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज को भी आराम दिया गया है जो पिछले काफी समय से टीम का अहम हिस्सा था।

भारतीय टीम

रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, यशस्वी जयसवाल, विराट कोहली, तिलक वर्मा, रिंकू सिंह, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), संजू सैमसन (विकेटकीपर), शिवम दुबे, वॉशिंगटन सुंदर, अक्षर पटेल, रवि बिश्नोई, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह , आवेश खान, मुकेश कुमार।