भारतीय टीम के मौजूदा कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) और रन मशीन विराट कोहली (Virat Kohli) को लेकर बड़ी खबर सामने आई है। जिसके अनुसार विराट और रोहित एक साथ संन्यास ले सकते है।
ये भी पढ़ेः इंग्लैंड जीत के बाद अय्यर-ईशान को रोहित की दो टूक! कहा बेस्ट से कम कुछ भी मंज़ूर नहीं
ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करने के लिए tau.id/2iy6f लिंक पर क्लिक करें
विराट और रोहित भारतीय क्रिकेट (Indian Cricket) की जान हैं। इन दोनों ने भारत को कई बार कई मैच जिताए हैं। रोहित और विराट के अंतरराष्ट्रीय रिकॉर्ड इस बात के गवाह हैं कि वे किस तरह के खिलाड़ी हैं। लेकिन टीम इंडिया के दोनों स्तंभ अपने करियर के आखिरी पड़ाव पर हैं। फिलहाल रोहित 36 साल और विराट 35 साल के हैं। ऐसे में इस बात की पूरी संभावना है कि दोनों दिग्गज जल्द ही अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कह देंगे।
एक रिपोर्ट्स में खुलासा हुआ है कि विराट कोहली और रोहित शर्मा 1 जून से अमेरिका और वेस्टइंडीज की मेजबानी में खेली जानी टी20 विश्वकप के बाद संन्यास की घोषणा कर सकते है। हालांकि वो दोनों जून में केवल टी20 से ही दूरी बना सकते है। टेस्ट और वनडे में फिलहाल वो टीम इंडिया का अहम हिस्सा बने रह सकते है।
आपको बता दें कि भारत की मेजबानी में खेले गए वनडे विश्वकप (ODI World Cup) में लगातार 10 मैच जीतकर फाइनल तक का सफर तय की थी। जिसके बाद हर किसी ने टीम इंडिया के खेल और रोहित शर्मा की कप्तानी की जमकर तारीफ की थी। अब एक बार फिर टीम इंडिया रोहित की कप्तानी में टी20 विश्वकप खेलती हुई नजर आएगी। जहां रोहित शर्मा और विराट कोहली हर हाल में टी20 विश्वकप जीतने की हर संभव कोशिश करेंगे। ताकि एक शानदार विदाई ले सके।
विराट कोहली (Virat Kohli) और रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के टी20 क्रिकेट से संन्यास लेने के दो सबे बड़े कारण हैं। पहला दोनों खिलाड़ी अब अपने करियर के आखिरी पड़ाव पर हैं। उम्र के लिहाज से देखा जाए तो ज्यादातर क्रिकेटर तीनों फॉर्मेट नहीं खेलते हैं। वहीं दूसरा हाल के दिनों में कई युवा खिलाड़ी टी20 क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं। लेकिन विराट और रोहित की मौजूदगी के कारण युवाओं को टीम में जगह नहीं मिल पा रही है। ऐसे में इन सभी बातों के आधार पर कयास लगाए जा रहे हैं कि दोनों खिलाड़ी टी20 वर्ल्ड कप के बाद संन्यास लेने का मन बना सकते हैं।
गौरतलब है कि पिछले साल भारतीय क्रिकेट में ऐसी चर्चा थी कि विराट कोहली (Virat Kohli) और रोहित शर्मा (Rohit Sharma) आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप नहीं खेलेंगे। क्योंकि वर्ल्ड कप 2022 के बाद से ये दोनों इस फॉर्मेट में नजर नहीं आए थे। लेकिन इन चर्चाओं पर तब विराम लगा जब रोहित और विराट दोनों जनवरी में अफगानिस्तान सीरीज में नजर आए। इसके बाद बीसीसीआई सचिव जय शाह ने भी पुष्टि की कि आने वाले विश्व कप में भी रोहित शर्मा ही टीम इंडिया की कप्तानी करेंगे।