Rohit retired from T-20 after winning the World Cup.

वर्ल्ड कप जिताकर रोहित ने T-20 से लिया संन्यास..बड़ी बात कह दी

T-20 क्रिकेट WC खेल
Spread the love

Rohit Sharma T20I Retirement: भारत को 17 साल बाद टी20 का खिताब दिलाने वाले कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने टी20 क्रिकेट (T20 Cricket) को अलविदा कह दिया है। अमेरिका और वेस्टइंडीज की मेजबानी में खेली गई टी20 विश्व कप के फाइनल मुकाबले में टीम इंडिया ने कप्तान रोहित शर्मा की अगुवाई में फाइनल मैच में साउथ अफ्रीका को 7 रनों से हराकर इतिहास रचते हुए 11 साल बाद कोई आईसीसी ट्रॉफी (ICC Trophy) अपने नाम की तो दूसरी बार टी20 विश्व कप का खिताब जीता।

ये भी पढ़ेः T-20 वर्ल्ड कप के फाइनल वाले दिन कोहली ने ये क्या कह दिया

Pic Social Media

रोहित 2007 में पहला टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) जीतने वाली टीम इंडिया का भी हिस्सा थे और अब कप्तानी में टीम इंडिया को खिताब जिताकर संन्यास लिया। रोहित शर्मा ने 159 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में भारत के लिए 32.05 की औसत और 140.89 की स्ट्राइक रेट से 4231 रन बनाए हैं। रोहित शर्मा के नाम टी20 अंतरराष्ट्रीय में 5 शतक और 32 अर्धशतक हैं। रोहित भारत के एकमात्र ऐसे खिलाड़ी हैं, जिन्होंने भारत के लिए दो टी20 वर्ल्ड कप जीते हैं। इसके अलावा रोहित शर्मा दुनिया के एकमात्र ऐसे क्रिकेटर हैं, जिन्होंने बतौर खिलाड़ी और उसके बाद बतौर कप्तान टी20 विश्व कप जीता है।

संन्यास का एलान करते हुए रोहित ने कहा कि इससे बेहतर समय कुछ और नहीं हो सकता। उन्होंने कहा- मैं इस ट्रॉफी और टी20 विश्व कप जीतने के लिए बेताब था। खुश हूं कि इस बार हम कामयाब रहे हैं।

आपको बता दें कि भारत ने शनिवार को केंसिंग्टन ओवल में खेले गए टी20 वर्ल्ड कप-2024 के फाइनल में साउथ अफ्रीका को सात रनों से हरा खिताब अपने नाम कर लिया। फाइनल मैच में भारत ने पहले बल्लेबाजी की और सात विकेट खोकर 176 रन बनाए। अपना पहला फाइनल मैच खेल रही साउथ अफ्रीका की टीम ने काफी लड़ाई लड़ी लेकिन ये टीम 20 ओवरों में 169 रन ही बना सकी और खिताब से महरूम रह गई।

Pic Social Media

ये भी पढ़ेः ये वर्ल्ड कप हमारा है..रोहित एंड सेना वर्ल्ड चैंपियन

रोहित (Rohit) ने सिर्फ अपनी कप्तानी में टीम इंडिया को चैंपियन ही नहीं बनाया, बल्कि खुद अपनी विस्फोटक बल्लेबाजी से इसमें अहम भूमिका निभाई। टूर्नामेंट के फाइनल में भले ही वो सिर्फ 9 रन बनाकर आउट हो गए लेकिन भारतीय कप्तान ने इससे पहले सेमीफाइनल में इंग्लैंड के खिलाफ और उससे पहले सुपर-8 के आखिरी मैच में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ धमाकेदार अर्धशतक लगाए थे। रोहित ने पूरे वर्ल्ड कप की 8 पारियों में भारत के लिए सबसे ज्यादा 257 रन बनाए, जिसमें 3 अर्धशतक शामिल थे।

इस फॉर्मेट में रोहित (Rohit) का सफर शानदार रहा। उन्होंने अपने करियर का अंत टी20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा रन, सबसे ज्यादा शतक और सबसे ज्यादा छक्के मारने वाले बल्लेबाज के रूप में किया। रोहित ने भारत के लिए सबसे ज्यादा 159 मैच भी खेले और 32 की औसत से रिकॉर्ड 4231 रन बनाए। उनका स्ट्राइक रेट 140.89 का रहा, जिसमें 5 शतक और रिकॉर्ड 305 छक्के शामिल हैं। इतना ही नहीं, विराट कोहली के बाद रोहित 1220 रनों के साथ टी20 वर्ल्ड कप के इतिहास में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले दूसरे बल्लेबाज भी हैं। साथ ही फाइनल में जीत के साथ उन्होंने टी20 इंटरनेशनल में टीम इंडिया के लिए रिकॉर्ड 50 जीत भी दर्ज की।