Rohan Manchandani का 42 साल की उम्र में हुआ निधन
Rohan Manchandani: देश के प्रमुख दही ब्रांड्स में शामिल एपिगामिया (Epigamia) के को-फाउंडर रोहन मीरचंदानी से जुड़ी हैरान कर देने वाली खबर सामने आ रही है। आपको बता दें कि यौगर्ट ब्रांड एपिगैमिया (Epigamia) के सह संस्थापक रोहन मीरचंदानी का हृदय गति रुकने के कारण निधन हो गया। वे 42 वर्ष के थे। कम उम्र में ही देश की प्रमुख बिजनेस हस्तियों में शामिल होने वाले रोहन मीरचंदानी को हार्ट अटैक आया, जिससे उनकी सांसे थम गईं। एपिगामिया भारत में ग्रीक योगर्ट (Curd) का एक पॉपुलर ब्रांड (Popular Brands) है। इसकी पैरेंट कंपनी ड्रम्स फूड इंटरनेशनल है।
ये भी पढ़ेंः UPI Payment: UPI करने वाले इन 10 गलतियों से बचें.. वरना अकाउंट होगा खाली!

जानिए कब हुई एपिगामिया की शुरुआत
ग्रीक योगर्ट (Greek Yogurt) ब्रांड एपिगामिया की पैरेंट कंपनी ड्रम्स फूड इंटरनेशनल (Drums Food International) की तरफ से एक आधिकारिक बयान जारी किया गया है। इस बयान में को-फाउंडर रोहन मीरचंदानी के निधन (Rohan Mirchandani Death) की खबर के बारे में जानकारी दी गई है। रोहन मीरचंदानी ने अपने दो साथियों के साथ मिलकर साल 2013 में ड्रम्स फूड की स्थापना की थी। यह FMCG कंपनी के तौर पर उभरी और आगे बढ़ी।
ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करें https://whatsapp.com/channel/0029VaBE9cCLNSa3k4cMfg25
Epigamia दही के साथ बनाती है ये भी प्रोडक्ट्स
रोहन मीरचंदानी ने Durms Food की शुरुआत अंकुर गोयल (वर्तमान में कंपनी के COO) और उदय ठक्कर (वर्तमान में कंपनी के डायरेक्टर) के साथ मिलकर की थी। इससे पहले इस कंपनी ने आइसक्रीम होकी-पोकी (Hoki Poki Ice Cream) के साथ स्टार्ट किया। इसके बाद 2015 में उन्होंने ग्रीक दही ब्रांड एपिगामिया को पेश किया, जो देश में काफी तेजी के साथ पॉपुलर हुआ। बता दें कि एपिगामिया दही के साथ-साथ अन्य डेयरी प्रोडक्ट्स भी बनाती है।
ये भी पढ़ेंः Vrindavan: वृंदावन बांके बिहारी के दर्शन को जाने वाले..ये ख़बर ज़रूर पढ़ें
जारी किए गए आधिकारिक बयान में यह भी कहा गया है कि एपिगैमिया का संचालन अब कंपनी के सीओओ और संस्थापक सदस्य अंकुर गोयल और सह-संस्थापक और निदेशक उदय ठक्कर द्वारा निदेशक मंडल के पूर्ण समर्थन के साथ प्रबंधित किया जाएगा, इस निदेशक मंडल में रोहन का परिवार, राज मीरचंदानी और प्रमुख निवेशक, वर्लिनवेस्ट और डीएसजी कंज्यूमर पार्टनर्स भी शामिल हैं। अंकुर गोयल और उदय ठक्कर ने भी कहा है कि रोहन हमारे गुरु, मित्र और लीडर थे। हम उनके दृष्टिकोण को आगे बढ़ाने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

