ग्रेटर नोएडा: एक्सप्रेस वे पर डाका..बदमाश करोड़ों के जेवर लेकर फरार

उत्तरप्रदेश ग्रेटर नोएडा- वेस्ट दिल्ली NCR
Spread the love

उद्भव त्रिपाठी, ख़बरीमीडिया
Greater Noida:
ग्रेटर नोएडा से चौंका देने वाली ख़बर सामने आ रही है जहां जेवर थाना (Jewar Police Station) इलाके में यमुना एक्सप्रेसवे (Yamuna Expressway) पर कार में रखे करोड़ों रुपये के जेवरात चोरी हो गए। यह चोरी तब हुई जब एक कारोबारी ढाबे पर खाना खाने के लिए रुका था। इस घटना के बाद पुलिस में हड़कंप मचा हुआ है। शुरुआती जांच के बाद सहायक पुलिस उपयुक्त साद मियां घटना को संदिग्ध बता रहे हैं। जेवरात की कीमत पांच करोड़ रुपये बताई जा रही है।
ये भी पढ़ेंः Greater Noida: ट्रैफिक पुलिसकर्मियों की वसूली पर सनसनीख़ेज़ ख़ुलासा

Pic Social Media

ये भी पढ़ेंः Noida: सुपरटेक बिल्डर का एक और बड़ा घोटाला..पढ़िए ख़बर

जौनपुर के ज्वेलर्स गणेश सोनी यमुना एक्सप्रेसवे पर जेवर कोतवाली क्षेत्र में अपने चालक विवेक मिश्रा और मुनीष के साथ ढाबे पर खाना खाने रुके थे। इसी समय बदमाश कार व जेवरात से भरा बैग लेकर भाग निकला। पुलिस ने चोरी की रिपोर्ट दर्ज कर कार अलीगढ़ क्षेत्र में बरामद की है। लेकिन कार से जेवरात से भरा बैग गायब मिला।
जौनपुर (Jaunpur) निवासी ज्वेलर्स गणेश सोनी ने पुलिस को बताया कि वह दिल्ली के चांदनी चौक कूचा महाजनी में श्री ज्वेलर्स शोरूम चलाने वाले मनोज कुमार के नोएडा स्थित घर आए थे। रविवार को वह यहां से व्यापार के लिए जेवरात लेकर जौनपुर के लिए निकले थे। तभी मनोज कुमार ने उन्हें एक गहनों से भरा बैग दिया। ये बैग मनोज कुमार ने जौनपुर के रहने वाले ज्वेलर्स राजेश यादव को देना था।
हालांकि,अपनी तहरीर में में गणेश सोनी ने कहा है कि उन्हें नहीं पता कि बैग में क्या था। गणेश सोनी नोएडा से जौनपुर लौटते समय यमुना एक्सप्रेसवे पर जेवर कोतवाली क्षेत्र स्थित शिवा ढाबे पर खाना खाने के लिए रुके थे। खाना खाकर जब वह अपनी इनोवा क्रिस्टा कार के पास लौटे तो कार वहां नहीं थी। पुलिस मामले की गहराई से जांच पड़ताल कर रही है।

READ: khabrimedia, Top news-Latest News- Latest Greater Noida News,Greater noida news, Noida Extension news, greater noida Society News – Top news-Latest Noida news-latest Noida extension news-latest Delhi Ncr news- Big news of today-Daily News-Greater Noida Society news-Greater Noida News in Hindi