Noida News: नोएडा-ग्रेटर नोएडा में चोरों का हौसला इतना बढ़ गया है कि आम आदमी क्या पत्रकार (Journalist) भी सुरक्षित नहीं है। मोबाइल चोर अब पत्रकारों को भी अपना शिकार बना रहे हैं। एक ऐसी ही मोबाइल लूट की घटना सामने आई है, जिसकी शिकायत एक नामी मीडिया हाउस में कार्यरत महिला पत्रकार ने फेज-3 कोतवाली (Phase-3 Kotwali) में दर्ज कराई है। मोबाइल चोरों (Mobile Thief) से चलती ऑटो से महिला के हाथों से मोबाइल छीना और फ़रार हो गये।
ये भी पढ़ेंः Noida की जेपी अमन सोसायटी से हैरान करने वाली ख़बर
फेज-3 कोतवाली पुलिस को दिए शिकायत में दिल्ली (Delhi) निवासी मानवी सिंह ने कहा है कि वह एक मीडिया हाउस में वरिष्ठ संवाददाता हैं। घटना के समय वह अपनी मास्टर्स की डिग्री की प्रवेश परीक्षा देने सेक्टर-62 जा रही थी। जैसे ही वह सेक्टर-71 के पास भारत पेट्रोल पम्प के पास पहुंची, तभी वहां पीछे से एक बाइक पर सवार दो बदमाशों ने हाथ पर झपट्टा मारकर उनका आईफोन छीन लिया। इस दौरान मानवी नीचे गिरते-गिरते बची।
ये भी पढ़ेंः Noida मेट्रो कोच में जमकर कीजिए पार्टी..उठा सकेंगे लजीज जायके का लुत्फ
मानवी ने आगे बताया है कि परीक्षा की वजह से समय कम था इसलिए थाने नहीं जा सकीं लेकिन तत्काल 112 पर कॉल कर शिकायत दर्ज की थी। परीक्षा के बाद मानवी ने ई-एफआईआर दर्ज किया था लेकिन किसी कारण से निरस्त हो गया। ई-एफआईआर निरस्त होने के उपरांत मानवी ने फेज तीन थाने में केस दर्ज कराया है। पुलिस ने अज्ञात बदमाशों के खिलाफ केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।