IPL 2024: इंडियन प्रीमियर लीग 2024 की शुरुआत 22 मार्च से होने जा रही है। आईपीएल (IPL) के 17वें सीजन के शुरू होने से पहले 14 महीने से रिहैब से गुजर रहे ऋषभ पंत (Rishabh Pant) को बीसीसीआई ने हरी झंडी दे दी है। अब पंत इस सीजन दिल्ली टीम की कप्तानी करते हुए नजर आएंगे।
ये भी पढ़ेः टी-20 विश्वकप से बाहर हुआ टीम इंडिया का अर्जुन, जय शाह ने किया कंफर्म
ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करने के लिए tau.id/2iy6f लिंक पर क्लिक करें
बीसीसीआई (BCCI) ने एक बयान में कहा, 30 दिसंबर 2022 को उत्तराखंड के रुड़की में पास एक भीषण सड़क दुर्घटना में चोटिल होने के बाद 14 महीने के विस्तृत रिहैबिलिटेशन और उबरने की प्रक्रिया से गुजरने के बाद ऋषभ पंत (Rishabh Pant) को आगामी आईपीएल 2024 के लिए विकेटकीपर-बल्लेबाज के रूप में फिट घोषित किया गया है।
पंत पिछले साल आईपीएल (IPL) नीलामी के दौरान कैपिटल्स के अधिकारियों के साथ मौजूद थे और दुर्घटना के बाद से वह एनसीए में अपनी फिटनेस पर काम कर रहे हैं। दुर्घटना में पंत के दाहिने घुटने में गंभीर चोट लग गई थी जिसके कारण कलाई और टखने में फ्रैक्चर के अलावा उन्हें लिगामेंट की सर्जरी करानी पड़ी।
अब जब BCCI ने ऋषभ पंत (Rishabh Pant) को विकेटकीपर और बल्लेबाज के तौर पर फिट घोषित कर दिया है तो लगता नहीं कि दिल्ली कैपिटल्स को भी उन्हें खिलाने के लिए ज्यादा झिझकना या सोचना पड़ेगा। हो सकता है कि पंत पूरे सीजन बल्लेबाजी के साथ-साथ विकेटकीपिंग भी दिल्ली कैपिटल्स के लिए करते दिखें। और अगर ऐसा हुआ तो फिर हेड कोच रिकी पॉन्टिंग की कप्तानी वाली दुविधा भी खत्म हो जाएगी। मतलब ऋषभ पंत ही दिल्ली कैपिटल्स की कप्तानी करते भी दिखें।
ऋषभ पंत (Rishabh Pant) ने आईपीएल में 98 मैच खेले हैं, जिसमें उनके बल्ले से 2838 रन बनाए हैं। वहीं पंत ने 33 टेस्ट में 2271 रन बनाए हैं। इसके इतर 30 वनडे में उनके बल्ले से 865 रन निकले हैं। टी-20 इंटरेशनल के 66 मैचों में 987 रन बनाए हैं।
BCCI ने ऋषभ पंत (Rishabh Pant) के अलावा दो तेज गेंदबाजों को लेकर भी अपडेट दिया। भारतीय बोर्ड ने प्रसिद्ध कृष्णा को लेकर अपडेट दिया कि वो फिलहाल मेडिकल टीम की निगरानी में हैं और IPL 2024 से बाहर हैं। BCCI ने मोहम्मद शमी को लेकर भी ऐसी ही जानकारी साझा की। बोर्ड के फाइनल अपडेट के मुताबिक शमी भी IPL 2024 का हिस्सा नहीं होंगे।