‘हमारे बुजुर्ग, हमारा मान’ अभियान से हर वरिष्ठ तक पहुंचा लाभ
Punjab News: पंजाब में सीएम भगवंत सिंह मान (CM Bhagwant Singh Mann) के नेतृत्व में चल रही सामाजिक सुरक्षा योजनाओं से प्रदेश की बड़ी आबादी को सीधा लाभ मिल रहा है। मान सरकार बुजुर्गों, महिलाओं और बच्चों के कल्याण के लिए लगातार काम कर रही है, जिससे ‘रंगला पंजाब’ (Rangla Punjab) का संकल्प पूरा होता दिख रहा है।

34.40 लाख लाभार्थियों को मिल रही पेंशन
राज्य में लगभग 34 लाख 40 हजार लाभार्थियों (Beneficiaries) को हर माह 1,500 रुपये की पेंशन दी जा रही है। इससे बुजुर्गों का जीवन सरल हुआ है। मुख्यमंत्री मान ने अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि पेंशन समय पर पहुंचे ताकि वरिष्ठ नागरिकों को किसी तरह की परेशानी का सामना न करना पड़े।
ये भी पढ़ेंः Punjab में नशे के खिलाफ जंग, CM भगवंत मान की खेल संस्कृति पहल से बनेगा रंगला पंजाब
43,644 नए लाभार्थियों को मिला लाभ
वित्तीय वर्ष 2025-26 में अब तक 43,644 नए पेंशन आवेदन स्वीकृत किए जा चुके हैं। यह सरकार की सामाजिक उत्थान योजनाओं की सफलता का स्पष्ट प्रमाण है।
सामाजिक सुरक्षा पर 6,175 करोड़ का प्रावधान
मान सरकार (Mann Government) ने सामाजिक सुरक्षा योजनाओं पर जोर देते हुए 6,175 करोड़ रुपये का बजट जारी किया है। इनमें से सिर्फ पेंशन योजनाओं पर मई 2025 तक 1,539 करोड़ रुपये खर्च किए जा चुके हैं। इससे साफ है कि सरकार आमजन की जरूरतों को प्राथमिकता दे रही है।
ये भी पढ़ेंः Punjab: CM भगवंत मान ने गुरु गद्दी दिवस पर जनता को दी शुभकामनाएं
‘हमारे बुजुर्ग, हमारा मान’ अभियान
पंजाब में प्रत्येक पात्र बुजुर्ग तक पेंशन योजना पहुंचाने के लिए सरकार ने ‘हमारे बुजुर्ग, हमारा मान’ अभियान शुरू किया है। इसके तहत राज्यभर में सर्वेक्षण कराया जा रहा है ताकि किसी भी बुजुर्ग को योजना के लाभ से वंचित न रहना पड़े।