ग्रेटर नोएडा वेस्ट में बिल्डर के दिए लॉलीपॉप अब रेजिडेंट्स को हजम नहीं हो रहे हैं। तभी बिल्डर की नाफरमानी के खिलाफ लोगों का हल्लाबोल जारी है।
ताजा मामला नोएडा एक्सटेंशन में मौजूद निराला स्टेट सोसायटी से है जहां भारी संख्या में फ्लैट खरीदारों ने बिल्डर के खिलाफ मोर्चा खोल दिया और जमकर नारेबाजी की। बिल्डर पर मोटा मेंटेनेंस चार्ज वसूलने के बाद भी मूलभूत सुविधाएं न देने का आरोप लगाते हुए प्रदर्शन किया। प्रदर्शन में बड़ी तादाद में महिलाएं भी शामिल हुईं।
सोसाइटी में रह रहे निवासियों के मुताबिक सोसायटी में आवारा कुत्तों का आतंक है। जो आये दिन बच्चों को काटते हैं। सोसाइटी में चारों तरफ गंदगी फैली हुई है। डेंगू का प्रकोप बढ़ रहा है, लेकिन न तो बिल्डर कोई ध्यान दे रहा है न ही मेंटेनेंस विभाग की तरफ से इस पर कोई ध्यान दिया जा रहा है। सभी लोगों में मेंटेनेंस विभाग और बिल्डर के खिलाफ जबरदस्त रोष देखने को मिला। इन लोगों ने कहा कि अगर उनकी मांगों को नहीं माना जाएगा तो वह आगे भी इसी तरह से प्रदर्शन करेंगे।