बड़ी ख़बर ग्रेटर नोएडा वेस्ट की सोसायटी सुपरटेक इकोविलेज-1 से आ रही है। जहां अपनी मांगों को लेकर स्थानीय निवासी पिछले 35 दिनों से प्रदर्शन कर रहे हैं। मांगें मानी जानी तो दूर..उल्टा पुलिस-प्रशासन की तरफ आंदोलनकारियों को नोटिस दिया जा रहा है। जिसके खिलाफ आंदोलनकारियों में भारी आक्रोश है।
ये भी पढ़ें: ग्रेटर नोएडा का एक प्लॉट 110 करोड़ का…
स्थानीय निवासियों ने साफ कह दिया है अगर उनकी मांगें नहीं मानी गई तो आंदोलन और तेज गति से आगे बढ़ेगा।
ये भी पढ़ें: नोएडा के जेवर एयरपोर्ट पर ‘ग्रहण’!
निवासी जरूरी सुविधाएं नहीं मिलने और बिजली इंफ्रास्ट्रक्चर, पार्किंग की खामियों से परेशान हैं। आरोप है कि बार-बार शिकायत करने के बाद भी बिल्डर समस्याओं का समाधान नहीं कर रहा है। निवासियों ने मांग पूरी होने तक आंदोलन पहले से ज्यादा तेज करने की चेतावनी दी है।