अर्नब गोस्वामी के चैनल रिपब्लिक भारत(Republic Bharat) में कुछ भी ठीक नहीं चल रहा है। कभी नंबर दो पर अपना झंडा बुलंद करने वाला चैनल 5वें नंबर पर है। चैनल की टीआरपी लगातार गिर रही है। एक हफ्ते के अंदर एंकर समेत कई प्रोड्यूसर्स ने चैनल को अलविदा कह दिया है। खबरी मीडिया के पास इस्तीफा दे चुके पत्रकारों की पूरी लिस्ट है लेकिन उनका नाम प्रकाशित नहीं किया जा रहा है। चैनल की सबसे बड़ी खासियत ये कि यहां आना कम और जाना ज्यादा है।
ये भी पढ़ें– TV9 का जलवा कायम, न्यूज18 की बढ़त से आजतक में टेंशन!
ढाई साल में इक्का-दुक्का पत्रकारों को छोड़ दिया जाए तो बाकियों ने यहां से रुखसती लेने में ही अपनी भलाई समझी। इस्तीफा दे चुके कई पत्रकारों का मानना है कि ना तो शिफ्ट की कोई सीमा है, लोग कम होने की वजह से ऑफ भी निर्धारित नहीं है। नाइट शिफ्ट में जो गया वो वहीं का होकर रह जाता है। चैनल में बड़े पद पर बैठे लोगों का रवैया यहां काम करने वाले पत्रकारों के लिए ठीक नहीं है। एक और बात यहां एंकरों की भर्ती भी रोमिंग के लिए की जाती है। आज दिल्ली..कल मुंबई..कल हरिद्वार..ऐसे में चैनल के इस रवैये से परेशान होकर भी तमाम एंकर्स ने चैनल का साथ छोड़ दिया है।
ऐसे में यहां से विदाई ले चुके पत्रकार एक ही बात कह रहे हैं- ‘जान है तो जहान है’…..
Disclaimer– रिपब्लिक भारत से इस्तीफा दे चुके कुछ पत्रकारों से बातचीत पर आधारित। खबरी मीडिया खबर की पुष्टि नहीं करता है। पोस्ट में लगाए गए इमेज सोशल मीडिया से लिए गए हैं।)
Read: Republic Bharat–khabri Media–Latest Breaking News, News Update