Republic Bharat: अर्नब गोस्वामी के हिंदी न्यूज़ चैनल रिपब्लिक भारत(Republic Bharat) में एक तेज तर्रार एंकर की एंट्री हुई है। नाम है विवेक श्रीवास्तव(Vivek Shrivastava) रिपब्लिक भारत में विवेक को सीनियर एंकर और स्पेशल करस्पॉन्डेंट की जिम्मेदारी दी गई है। रिपब्लिक भारत का हिस्सा बनने से पहले विवेक नेशनल न्यूज चैनल भारत 24(Bharat24) का अहम हिस्सा थे।
ये भी पढ़ें: TV News Show: 9PM का बिग बॉस, ये आज की नहीं, पिछले 3 सालों की बात है

विवेक इससे पहले न्यूज़ वर्ल्ड इंडिया, ज़ी न्यूज़, टीवी9 भारतवर्ष और एबीपी न्यूज़ जैसे बड़े चैनलों में अहम जिम्मेदारी निभा चुके हैं। विवेक ने एबीपी न्यूज़ पर अतीक अहमद हत्याकांड की रात भर एंकरिंग की थी जिसकी उन्हें काफी तारीफ भी मिली थी।
बहराइच में “ऑपरेशन भेड़िया” नाम से जो ग्राउंड रिपोर्ट की, वो इतनी असरदार थी कि यूपी सरकार ने उस पर एक्शन भी लिया। लोकसभा चुनाव के दौरान उन्होंने 8–9 राज्यों का दौरा किया, लोगों की आवाज़ देश तक पहुंचाई। विवेक श्रीवास्तव BHU के स्टूडेंट रह चुके हैं।
ख़बरी मीडिया की तरफ से विवेक श्रीवास्तव को नई पारी के लिए ढेर सारी शुभकामनाएं।

