नीलम सिंह चौहान, ख़बरीमीडिया
Shardiya Navratri 2023: पंचांग के मुताबिक 15 सितम्बर से शारदीय नवरात्रि शुरू होने वाली है. इस वर्ष शारदीय नवरात्रि पर माता रानी हाथी पर सवार होकर आ रही है. मान्यता के मुताबिक हाथी पर सवार होकर आना बेहद अच्छा होता है और आने वाला साल खुशियों से भरा हुआ होता है. ऐसे में नवरात्रि के मौके पर घर की साफ़-सफाई के ऊपर खास तरह से ध्यान दिया जाता है और खास तरह से तैयारियां भी की जाती हैं. मान्यता मुताबिक कुछ चीजों को घर से ऐसे में निकाल देना बहुत शुभ होता है, क्योकि इन्हें घर में निकालने से नकारात्मकता (Negativity) लाती हैं और ये चीजें त्यौहार में अशुभ साबित होती हैं.
ऐसे में जानिए वो कौन-कौन सी चीजें हैं जो माँ दुर्गा (Ma Durga) के आगमन से पहले घर से निकाल देना चाहिए.
जानिए कौन-कौन सी चीजें हैं जिन्हें नवरात्रि से पहले निकाल देनी चाहिए
फटे हुए जूते चप्पल
यदि घर में कुछ बेकार, पुराने और फटे जूते चप्पल रखें हैं तो उन्हें आपको घर से निकाल देना चाहिए. क्योकि इनसे दरिद्रता आती है और घर से बाहर कर देने की सलाह दी जाती है.
यह भी पढ़ें: त्योहार के दिन गलती से भी न करें ये काम, वरना होगा दुष्परिणाम
कूड़ा – कचरा
मान्यता के मुताबिक घर में गंदगी हो तो माता रानी नहीं आती है. क्योकि नवरात्रि से पहले घर से सभी तरह का कूड़ा-कबाड़ भी हटा देना चाहिए और घर को साफ़ रखना चाहिए.
सूखा तुलसी का पौधा
घर में सूखी हुई तुलसी रखी हो तो इसे शुभ नहीं माना जाता है. मान्यता अनुसार इससे भगवान विष्णु क्रोधित होते हैं. इसके चलते हरा-भरा तुलसी का पौधा ही लगाना चाहिए और यदि पौधा सूख जाए तो इसे नवरात्रि से पहले घर से बेघर कर देना चाहिए.
खंडित मूर्तियां
यदि आपके घर में भगवान विष्णु की खंडित मूर्ति है तो उसे जल्दी से नवरात्रि से पहले ही निकाल दें. ये मूर्ति नकरात्मकता का प्रतीक होती हैं और अशुभ कहलाती हैं.
बंद पड़ी घड़ी
घर में यदि कोई घड़ी बंद पड़ी है तो उसे निकाल दें क्योकि ये अच्छा नहीं माना जाता है. ऐसे में नवरात्रि आने से पहले बंद घड़ी को आपको ठीक करवा लेनी चाहिए या फेंक देना चाहिए.