Punjab News: पंजाब की भगवंत मान सरकार (Bhagwant Mann Sarkar) ने ठंड को देखते हुए राज्य के सरकारी व गैर-सरकारी स्कूलों में 14 जनवरी तक छुट्टियां कर दी है। जिसके बाद स्कूल प्रशासन को ऑनलाइन क्लास लेने के लिए कहा गया है। ठंड से बच्चों को राहत देने के बाद अब पंजाब के अध्यापकों को भी ठंड से राहत दे दी है। पंजाब सरकार (Punjab Government) ने अध्यापकों के लिए नए आदेश जारी कर दए हैं।
ये भी पढ़ेंः Punjab की जनता के हित वाले 3 बिलों को राज्यपाल की मंजूरी..CM मान ने जताया आभार
पंजाब सरकार (Punjab Government) द्वारा जारी किए गए आदेश के मुताबिक, प्राइमरी, मिडिल और हाईस्कूल के अध्यापकों को स्कूल आकर पढ़ाने की आवश्यकता नहीं है। अब सिर्फ 8वीं से 10वीं तक के सभी विषयों की ऑनलाइन क्लास लाजिमी होंगी। संबंधित स्कूल प्रमुख और जिला अधिकारी ऑनलाइन क्लास की मॉनिटरिंग करेंगे। वहीं, 11वीं और 12वीं के अध्यापक और नॉन टीचिंग स्कूल में हाजिरी जरूरी रहेगी।
DEO करेंगे स्कूलों की जांच
बता दें कि कई स्कूल ऐसे हैं जहां छुट्टियां होने के बाद अध्यापकों को स्कूल बुलाया गया है। ऐसे में शिक्षा विभाग ने DEO की ड्यूटी लगाई है कि ऐसे स्कूलों की जांच करें, जहां अध्यापक बुलाए जा रहे हैं। उन स्कूलों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
शिक्षा मंत्री हरजोत सिंह बैंस ने जारी किए आदेश-
कक्षा 8 से 10 तक के सभी विषयों की ऑनलाइन कक्षाएं अनिवार्य हैं। सभी शिक्षक अपने-अपने विषयों की ऑनलाइन कक्षाएं सुबह 10 बजे से दोपहर 3 बजे की समय सारिणी के अनुसार लेंगे। इन कक्षाओं की निगरानी प्रिंसिपल और जिला अधिकारी द्वारा की जाएगी।
प्राइमरी, मिडिल व हाईस्कूल (शिक्षकों और स्टूडेंट्स) सहित 14 जनवरी तक पूरी तरह से बंद रहेंगे।
सीनियर सेकेंडरी स्कूलों में केवल 11वीं और 12वीं कक्षाएं नियमित होंगी। शिक्षक कक्षाओं को पढ़ाएंगे। अध्यापक और नॉन टीचिंग स्कूल में हाजिरी जरूरी रहेगी। बाकी स्टाफ छुट्टी पर रहेगा।