नोएडा एक्सटेंशन की इस सोसायटी में रजिस्ट्री शुरू

दिल्ली NCR
Spread the love

ग्रेटर नोएडा वेस्ट में मौजूद एक सोसायटी गुलशन बेलिना(Gulshan Bellina Society) में फ्लैट खरीदने वाले बेहद खुश हैं। क्योंकि लंबे समय बाद रुकी हुई फ्लैट की रजिस्ट्री की प्रक्रिया शुरु हो गई. ग्रेटर नोएडा अथॉरिटी ने शुरुआत में 21 फ्लैट की रजिस्ट्री की।  जिससे सोसाइटी के रेजिडेंट्स बेहद खुश हैं. गुलशन बेलिना सोसाइटी के फेज वन के फ्लैटों का बिल्डर ने अथॉरिटी को बकाया शुल्क चुकाया है जिसके बाद अथॉरिटी ने रजिस्ट्री की प्रक्रिया शुरु कर दी है.

मिली जानकारी के मुताबिर ग्रेटर नोएडा अथॉरिटी पर बिल्डर का करीब 12 करोड़ रुपये का बकाया है, बिल्डर ने फिलहाल 4 करोड़ से अधिक का बकाया है.. जिसमें से करीब 1 करोड़ से ज्यादा का बकाया चुकाया गया है. जिसके बाद से ग्रेटर नोएडा प्राधिकारण ने गुलशन बेलिना सोसाइटी की रजिस्ट्री खोल दी. अब रेजिडेंट्स को बुलाकर पेपर वर्क किया जा रहा है और फ्लैटों की रजिस्ट्री की जा रही है.

गुलशन बेलिना सोसाइटी (Gulshan Bellina Society) में रहने वाले लोगों का कहना है कि ‘दो साल से इनकी रजिस्ट्री अटकी हुई थी जिससे सोसाइटी के रेजिडेंट्स बहुत परेशान थे. इस परेशानी से छुटकारा के लिए रेजिडेंट्स ने जबरदस्त संघर्ष किया है.  यहां तक की लोगों ने धरने और प्रदर्शन भी किए थे. बिल्डर से कई दौर की मीटिंग और बातचीत की, दो साल की मेहनत का फल अब मिलने लगा है’.  गुलशन बेलिना के बिल्डर के बिल्डर के मार्केटिंग ऑफिस में धरना प्रदर्शन भी किया. जिसके बाद जाकर बिल्डर ने रजिस्ट्री शुरू कर दी है…जो यहां रहने वाले लोगों के लिए एक गुड न्यूज़ है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *