Van Mitra Recruitment 2023: आप भी रोजगार खोज रहे हैं तो ये खबर आपके लिए ही है क्योंकि अब हिमाचल प्रदेश सरकार ( Himachal Pradesh Government) ने 18 अक्टूबर, 2023 को वन मित्र ( Van Mitra Recruitment) के लिए भर्तियां निकाली हैं। वहीं अधिसूचना में बताया गया है कि 2061 बीट्स को अलग अलग सर्कल के लिए तकरीबन 2061 वन मित्रों ( Van Mitra Recruitment 2023) की भर्ती की जानी है।
ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करने के लिए tau.id/2iy6f लिंक पर क्लिक करें
एचपी वन मंत्री भर्ती ( Van Mitra Recruitment 2023) की पूरी अधिसूचना 18 अक्टूबर 2023 को जारी की गई थी और ऑनलाइन आवेदन लिंक जल्द ही ऑफिशियल वेबसाइट पर लॉन्च किया जाएगा। HP Van Mitra Recruitment 2023 की जो भी हमारे पास इंफो है वो हम आपसे साझा कर रहे हैं।
सबसे पहले जानिए कि Total Post कितनी है तो बताते चलें कि 2061 ( फिलहाल घोषित) 26002 ( जल्द जारी होने की उम्मीद)
Application Fee ( आवेदन फॉर्म शुल्क)
General ( UR) ( सामान्य): ₹0
OBC ( अन्य पिछड़ा वर्ग) : ₹0
EWS ( आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग): ₹ 0
ST ( अनुसूचक वन जाति) : ₹ 0
Female ( महिला): ₹0
Age Details
Minimum Age : न्यूनतम उम्र ( 18 years)
Maximum Age: अधिकतम उम्र ( 50 years)
Educational Qualification
Minimum Qualification ( न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता) 10/12 th, PGT, TGT, CTET Passed Away From Any Recognized Board ( as per posts requirements)।
यह भी पढ़ें: JEE Advanced 2024 के एक्जाम के लिए ब्रोशर जारी, कब से शुरू आवेदन
How to apply ( कैसे करें आवेदन)
आप ऑफिशियल पेज पर जाएं और वहां बताए गए नियमों का पालन करते हुए अपना आवेदन भरें। सभी जरूरी डॉक्यूमेंट्स को सबमिट करें जिसमें अपनी फोटो, अपने सारे प्रमाण पत्र, आधार कार्ड, मार्कशीट सभी अपने पास रखें ताकि आवेदन करते समय किसी भी तरह की कोई समस्या न हो।