वंदे भारत से सस्ता या महंगा है अमृत भारत एक्सप्रेस पढ़िए

TOP स्टोरी Trending उत्तरप्रदेश
Spread the love

Amrit Bharat Express News: वंदे भारत की अपार सफलता के बाद अब वंदे भारत की ही तर्ज पर अमृत भारत एक्सप्रेस (Amrit Bharat Express) यात्रियों को सफर को आसान बनाने के लिए लांच की गई है। यह ट्रेन आम लोगों के बजट को देखते हुए बनाई गई है। इस बजट का किराया कितना होगा यह सवाल तो काफी लोगों के मन में जरूर आता होगा, आइए आज हम आपको इस खबर में पूरी जानकारी देते हैं।
ये भी पढ़ेंः न्यू ईयर से पहले UP में पुलिस कांस्टेबलों को CM योगी का बम्पर गिफ़्ट

Pic Social Media

रेलवे ने एक किलोमीटर से 50 किलोमीटर तक के गंतव्यों के लिए अमृत भारत एक्सप्रेस में न्यूनतम किराया (Minimum Rent) 35 रुपये रखा है, जिसमें आरक्षण शुल्क (Reservation Fee) और अन्य शुल्क शामिल नहीं किए गए हैं। बोर्ड ने इस संबंध में सभी जोन को सूचित करते हुए अमृत भारत रेलगाड़ियों की किराया से संबंधित एक लेटर भी जारी कर दिया है और द्वितीय श्रेणी (Second Class) तथा शयनयान श्रेणी (Sleeper Class) के यात्रियों के लिए टिकट की कीमतों के साथ एक किराया तालिका भी लगाया है।

सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) 30 दिसंबर को पहली अमृत भारत ट्रेन को उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के अयोध्या (Ayodhya) से हरी झंडी दिखा कर शुरुआत करेंगे। इस ट्रेन में केवल द्वितीय श्रेणी और शयनयान श्रेणी के डिब्बे होंगे। सूत्रों ने बताया कि रेल मंत्रालय (Ministry of Railways) ने अभी तक वातानुकूलित श्रेणी (Air Conditioned Class) के लिए किराया तालिका को अभी तैयार नहीं किया है।

रेलवे के एक अधिकारी ने बताया कि यदि हम इन दो श्रेणियों – द्वितीय और शयनयान- के किरायों की तुलना वर्तमान में चल रही अन्य मेल या एक्सप्रेस ट्रेनों से करें तो अमृत भारत (Amrit Bharat) का किराया 15 से 17 प्रतिशत ज्यादा है। उन्होंने आगे बताया कि अन्य मेल या एक्सप्रेस रेलगाड़ियों में एक से 50 किलोमीटर के बीच की दूरी वाले गंतव्य तक द्वितीय श्रेणी की यात्रा के लिए न्यूनतम टिकट की कीमत 30 रुपये है, जिसमें आरक्षण शुल्क (Reservation Fee) और अन्य शुल्क छोड़कर। इससे पता चलता है कि अमृत भारत का किराया लगभग 17 प्रतिशत ज्यादा है अन्य ट्रेनों के मुकाबले।

रियायती टिकट मान्य नहीं होंगे

अमृत भारत ट्रेन में रियायती टिकट (Discounted Tickets) मान्य नहीं होगें। इसमें कहा गया है कि रेलवे कर्मचारियों (Railway Employees) के लिए विशेषाधिकार पास, पीटीओ (प्रिविलेज टिकट ऑर्डर), ड्यूटी पास आदि की पात्रता मेल/एक्सप्रेस में पात्रता के बराबर होगी।

एक खबर के मुताबिक सांसदों को जारी किए गए पास, विधायकों/MLC को जारी किए गए रेल यात्रा कूपन (टीआरसी) और स्वतंत्रता सेनानियों के लिए जारी पास के आधार पर टिकटों की बुकिंग की अनुमति होगी क्योंकि उनकी पूरी प्रतिपूर्ति की जाएगी। रेलवे बोर्ड ने रेलवे सूचना प्रणाली केंद्र (सीआरआईएस) से अमृत भारत रेलगाड़ियों और उनके किराए को लेकर सॉफ्टवेयर में जरूरी बदलाव करने की बात कही है।