Greater Noida West: ग्रेटर नोएडा वेस्ट की सुपरटेक इकोविलेज-1 सोसाइटी से ओला कैब पकड़ने वालों के लिए बड़ी और जरूरी खबर है। आपको बता दें कि सुपरटेक इकोविलेज-1 (Supertech Ecovillage-1) के गेट पर खड़ी छात्रा से बदतमीजी का हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। छात्रा से बदतमीजी करने वाला ओला ड्राइवर था। बिसरख पुलिस (Bisrakh Police) ने शिकायत के आधार पर सीसीटीवी फुटेज निकाल जांच में लग गई है।
ये भी पढ़ेंः Greater Noida West: नैनीताल जा रहा परिवार हादसा का शिकार..मासूम ने दम तोड़ा
सुपरटेक इकोविलेज-1 (Supertech Ecovillage-1) में रहने वाली 17 वर्षीय छात्रा सोसाइटी के गेट न० 2 पर अपने कोचिंग जाने के लिए कोचिंग के कैब का वेट कर रही थी। तभी एक ओला ड्राइवर उसके पास पहुंचा और कहा कि आपके कोचिंग की कैब अभी थोड़े देर पहले चली गई है। आओ मैं आपको कोचिंग छोड़ दूँ। छात्रा ने किसी प्रकार की प्रतिक्रिया नहीं देते हुए पीछे हट गई और अपने कोचिंग के कैब ड्राइवर को फ़ोन मिलाने लगी। कोचिंग के कैब ड्राइवर ने फोन पर बताया कि वह बस पहुंचने वाला है। छात्रा को फ़ोन करता देख कैब ड्राइवर वहां से भाग निकला। छात्रा के कोचिंग की कैब आई और छात्रा कैब में बैठकर कोचिंग चली गई। छात्रा ने कोचिंग से आने के बाद पूरी घटना अपने पिता को बताई। छात्रा के पिता ने इस मामलो में पुलिस मे शिकायत दी है।
घटना की जानकारी होने के बाद सोसाइटी निवासियों ने सुरक्षा व्यवस्था पर नाराजगी जताई है। निवासियों का कहना है कि गेट पर सुरक्षाकर्मियों रहते हैं उसके बाद भी ऐसी घटना होना सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल उठाती है। निवासियों ने कहा अक्सर सभी सुरक्षा गार्ड गेट के अंदर एक ही स्थान पर बैठे हुए मिलते हैं।
ये भी पढ़ेंः Noida एयरपोर्ट के पास सस्ते में प्लॉट..आवेदन की शर्तें पढ़ लीजिए
वहीं सोसाइटी के सिक्योरिटी इंचार्ज राजकुमार ने कहा कि घटना के दौरान की सीसीटीवी फुटेज देखी गई। जिस व्यक्ति ने बच्ची के साथ बदतमीजी की थी, वो ओला ड्राइवर था, जो सोसाइटी में गेस्ट को ड्रॉप करने आया था। उसकी गाडी का नंबर निकाल कर पुलिस को दे दिया है। बिसरख पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है।