Traffic Advisory: नोएडा से दिल्ली जाने वाले लोगों के लिए बड़ी और जरूरी खबर है। आपको बता दें कि दिल्ली (Delhi) के महरौली में आज यानी 1 मार्च से सत्संग का कार्यक्रम होने जा रहा है, जिसमें बड़ी संख्या में लोगों के पहुंचने की उम्मीद है। इसको देखते हुए दिल्ली पुलिस ने ट्रैफिक एडवाइजरी (Traffic Advisory) जारी कर दी है। यह कार्यक्रम भाटी माइंस रोड पर राधा स्वामी सत्संग कॉम्प्लेक्स में होगा। एडवाइजरी में बताया गया है कि शुक्रवार से रविवार (1-3 मार्च) तक चलने वाले इस कार्यक्रम में दिल्ली, एनसीआर और पड़ोसी राज्यों के सभी हिस्सों से लगभग तीन लाख लोगों के शामिल होने के आसार हैं।
ये भी पढ़ेंः ग्रेटर नोएडा से फरीदाबाद..आपकी गाड़ी दौड़ने के लिए तैयार
इन रास्तों पर रहेगा ट्रैफिक प्रभावित
सत्संग के दिनों में सुबह 6 बजे से दोपहर 2 बजे तक भाटी माइंस रोड, महरौली-बदरपुर रोड, डेरा रोड, मुख्य छतरपुर रोड, अणुव्रत मार्ग, अब्दुल गफ्फार खान मार्ग अंधेरिया मोड़ और महरौली-गुड़गांव रोड पर यातायात को नियंत्रित किया जाएगा। यात्रियों को असुविधा से बचने के लिए, फरीदाबाद और गुड़गांव से यात्रा करने वाले भक्तों को डेरा सीमा के जरिए से राधा स्वामी सत्संग परिसर तक जाने की सलाह दी गई है।
कमर्शियल वाहनों की एंट्री बंद
आपको बता दें कि भाटी माइंस रोड, बांध रोड, छतरपुर रोड और एसएसएन मार्ग पर भारी और मध्यम कमर्शियल वाहनों की आवाजाही को नियंत्रित किया जाएगा। लेकिन सभी इमरजेंसी वाहनों को प्रतिबंधों के बाद भी आने जाने दिया जाएगा। ट्रैफिक एडवाइजरी में यह भी कहा गया है कि इमरजेंसी वाहनों को डेरा रोड और मंडी रोड के बजाय महरौली-गुड़गांव रोड से निकलने की सलाह दी गई है। वहीं, अन्य यात्रियों से अनुरोध है कि संभव हो तो सार्वजनिक परिवहन, विशेषकर मेट्रो सेवाओं का अधिकतम उपयोग करें।