नोएडा-ग्रेटर नोएडा वाले घर से निकलने से पहले ट्रैफिक एडवाइज़री पढ़ लें

ग्रेटर नोएडा- वेस्ट दिल्ली NCR नोएडा
Spread the love

Noida: अगर आप भी आज घर से बाहर घूमने या किसी काम से बाहर निकलने वाले हैं तो यह खबर जरूर पढ़ लीजिए। नहीं आपको परेशानी का सामना करना पड़ सकता है। आपको बता दें कि नोएडा (Noida) और ग्रेटर नोएडा (Greater Noida) की सड़कों पर आज जाम जैसी स्थिति हो सकती है। सीवर लाइन (Sewer Line) के काम को लेकर आज यातायात (Traffic) प्रभावित रहेगा।

ये भी पढ़ेंः UP: बच्चे स्कूटी चलायेंगे तो पापा जेल जाएंगे..जुर्माना भी भरना होगा

Pic Social media

आज एक-एक लेन पर चलेगा ट्रैफिक

इसी को लेकर डीसीपी ट्रैफिक अनिल यादव ने बताया कि सेक्टर-49 चौक से सेक्टर 47-48 की ओर जाने वाले मार्ग पर और सेक्टर 48 से सेक्टर 47-48 चौक तक सीवर लाइन का काम होगा जिससे यातायात आज प्रभावित रहेगा।
छोटे वाहनों व दोपहिया वाहन चालकों के लिए एक लेन को वैकल्पिक मार्ग के रूप में आने जाने की अनुमति होगी। हालांकि जरूरत पड़ने पर इस पर भी आवागमन को बंद कर दिया जाएगा।

वाहन चालक सेक्टर-47, 107 से होकर सेक्टर-49 चौक होकर आ जा सकेंगे। सेक्टर 49 चौक से सेक्टर 47-48 चौक की ओर जाने वाला यातायात कारखाना तिराहा सेक्टर 48 से सिंगल लेन में 47-48 चौक होकर गंतव्य की ओर जा सकेंगे। उन्होंने आगे बताया कि किसी प्रकार की असुविधा होने पर हेल्पलाइन नंबर 9971009001 पर मदद ले सकेंगे।

आपको बता दें कि इन दिनों नोएडा और ग्रेटर नोएडा में ट्रैफिक पुलिस ट्रैफिक नियमों को न मानने वालों पर कार्रवाई कर रही है। इसी क्रम में विभाग द्वारा अलग-अलग स्थान पर अभियान चलाया गया। इस दौरान शहर में कुल 5479 वाहनों के चालान काटे गए और 17 वाहनों को सीज भी किया गया।