कंपनी की सीईओ ( CEO) और एसाई एक्सपर्ट सूचना सेठ अपने मासूम बच्चे की जान को लेने के बाद पुलिस के हिरासत में हैं। जैसे ही सूचना के पति वेंकट को अपने बच्चे की मौत की खबर मिली तुरंत ही जकार्ता से भारत लौट आए और सीधे कर्नाटक के चित्रदुर्ग पहुंचे।
वहां पहुंच उन्होंने स्थानीय अधिकारियों को अपने पुत्र की डेड बॉडी के पोस्टमार्टम के लिए सहमति दी। इस दौरान ये खबर सामने आई कि बच्चे की मां सूचना किसी होटल में नहीं बल्कि एक सर्विस अपार्टमेंट ( Service Apartment) में रुकी थीं।
आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस ( AI) की मुख्य अधिकारी सूचना सेठ ने खुद के ही मात्र चार वर्ष के छोटे बच्चे की गला दबाकर निर्मम हत्या कर डाली। हत्या को लेकर पुलिस का ये कहना है कि ये घटना 6 से 8 जनवरी के बीच उत्तरी गोवा के कैंडोलिम में एक सर्विस अपार्टमेंट में की गई है।
सूचना 6 जनवरी को अपने पुत्र के साथ सर्विस अपार्टमेंट में रहने के लिए गईं हुई थीं। लेकिन वहां से वो अकेले ही बंगलौर के लिए रवाना हुईं। सूचना के निकल जाने के बाद सुबह सुबह अपार्टमेंट के कर्मचारी उस कमरे की साफ सफाई करने के लिए गए। जिसमें वे रुकी हुई थीं। सफाई कर्मियों ने पाया कि टॉवल में खून के निशान हैं। इस बात की जानकारी होटल स्टाफ ( Hotel Staff) ने तुरंत पुलिस को दी। स्टाफ ने पुलिस को बताया कि वो महिला एक असामान्य रूप से भारी भरकम बैग के साथ ले गई थी जबकि उसके पुत्र के अलावा वहां कोई भी नहीं था।
पुलिस ने ट्रैवल एजेंट के जरिए उस टैक्सी के ड्राइवर से कॉन्टैक्ट किया और उस औरत को पास के पुलिस स्टेशन लेकर जाने के लिए कहा। कैब ड्राइवर उस समय बेंगलुरु से पहले चित्रदुर्ग में था। फिर उसे एक पुलिस स्टेशन दिखाई पड़ा और वो अपनी कार को वहां लेकर गया। इसके बाद गोवा पुलिस ( Goa Police) से थाने में मौजूद पुलिस कर्मियों से बातचीत करवाई गई। उस वक्त थाना पुलिस ने महिला के बैग की जांच पड़ताल की। जांच करने के दौरान बैग में बच्चे की डेड बॉडी बरामद हुई।
सूचना को तुरंत ही पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया और गोवा लेकर आया गया। एक अदालत ने सूचना को 6 दिनों के लिए पुलिस हिरासत में भेज दिया। गोवा पुलिस के मुताबिक, सेठ का कहना है कि वो और उनके पति का अब डायवोर्स हो चुका है।
पुलिस अधिकारी ने मीडिया से बातचीत के दौरान बताया कि मृतक बच्चे के पिता वेंकट रमन जकार्ता में थे। पुलिस ने बातचीत की उनसे कोशिश की और बच्चे की हत्या की जानकारी दी। इसके बाद वो भारत लौट आए और अपने बच्चे के पोस्टमार्टम के लिए सहमति दी।
गोवा पुलिस के अनुसार मानें तो पहले तो अपने बेटे की गला दबाकर हत्या की फिर कलाई काटकर अपनी भी आत्महत्या करने कि कोशिश की।