Cheque

RBI ने Cheque क्लियर को लेकर दी बड़ी खुशखबरी

Trending बिजनेस
Spread the love

घंटों में क्लियर होगा Cheque..अभी 2 दिन लगते हैं: RBI

Cheque: आरबीआई ने चेक क्लियर को लेकर बड़ी खुशखबरी दी है। रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (Reserve Bank of India) यानी आरबीआई ने चेक क्लियरिंग (Cheque Clearing) साइकिल को टी+1 दिन से घटाकर कुछ घंटों के भीतर करने का प्रस्ताव दिया है। वहीं आरबीआई के गवर्नर शक्तिकांत दास (Governor Shaktikanta Das) ने मॉनेटरी पॉलिसी कमेटी (Monetary Policy Committee) के स्टेटमेंट के दौरान इसकी जानकारी दी। पढ़िए पूरी खबर…
ये भी पढ़ेः Property Tax: अपना पुराना घर बेचते वक्त नहीं देना होगा कोई टैक्स, जानिए कैसे?

Pic Social Media

ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करें https://whatsapp.com/channel/0029VaBE9cCLNSa3k4cMfg25

आपको बता दें कि चेक ट्रंकेशन सिस्टम (Cheque Truncation System) वर्तमान में 2 वर्किंग डे के क्लियरिंग साइकिल के साथ चेक प्रोसेस करता है। इसके लिए बैच क्लियरिंग अप्रोच अपनाई जाती है, इसे बदलकर कंटीन्यूअस क्लियरिंग किया जाएगा। यानी, बिजनेस आवर्स में चेक क्लियरिंग की प्रोसेस लगातार चलती रहेगी।

आरबीआई नए सिस्टम पर डीटेल्स गाइडलाइन करेगी जारी

चेक ट्रंकेशन सिस्टम (Cheque Truncation System) में चेक स्कैन होता है, प्रस्तुत होता है और पास हो जाता है। रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया जल्द ही इस नए सिस्टम पर डीटेल्स गाइडलाइन जारी करेगी।

अकाउंट होल्डर्स को कुछ ही घंटों में मिलेगा फंड

कंटीन्यूअस क्लियरिंग (Continuous Clearing) से चेक ट्रांजेक्शन एफिशिएंसी बढ़ने की उम्मीद है। ग्राहकों का एक्सपीरिएंस भी बढ़ेगा, क्योंकि अकाउंट होल्डर्स को कुछ ही घंटों में फंड मिल जाएगा। इस बदलाव से चेक-बेस्ड ट्रांजेक्शन से जुड़ी अनिश्चितताओं को कम करने की उम्मीद है।

Pic Social Media

क्या है चेक ट्रंकेशन सिस्टम?

चेक ट्रंकेशन सिस्‍टम (Check Truncation System) चेक को क्लियर करने की एक प्रक्रिया है। इसमें जारी किए गए फिजिकल चेक को एक जगह से दूसरी जगह घूमना नहीं पड़ता है, बल्कि चेक की फोटो लेकर ही उसे क्लियर कर दिया जाता है। असल में पुरानी व्यवस्था में चेक जिस बैंक में प्रस्‍तुत किया जाता है, वहां से अदाकर्ता बैंक शाखा भेजा है। इस तरह इसे क्लियर होने में समय लगता है।

ये भी पढ़ेः Rent पर फ्लैट देने वाले मकान मालिकों के लिए जरूरी खबर

ब्याज दरों में लगातार 9वीं बार बदलाव नहीं

भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने लगातार 9वीं बार ब्याज दरों में बदलाव नहीं किया है। आरबीआई ने ब्याज दरों को 6.5 प्रतिशत पर जस का तस रखा है। यानी लोन महंगे नहीं होंगे और आपकी EMI भी नहीं बढ़ेगी। आरबीआई ने आखिरी बार फरवरी 2023 में दरें 0.25 प्रतिशत बढ़ाकर 6.5 प्रतिशत की थीं।

6 अगस्त से चल रही मॉनेटरी पॉलिसी कमेटी (MPC) की मीटिंग में लिए गए फैसलों की जानकारी आरबीआई गवर्नर शक्तिकांत दास ने आज यानी गुरुवार को दी। ये मीटिंग हर दो महीने में होती है। RBI ने इससे पहले जून में हुई बैठक में ब्याज दरों में कोई बढ़ोतरी नहीं की थी।

आरबीआई की मॉनेटरी पॉलिसी कमेटी (Monetary Policy Committee) में 6 सदस्य हैं। इसमें बाहरी और आरबीआई अधिकारी दोनों हैं। गवर्नर दास के साथ, आरबीआई के अधिकारी राजीव रंजन, कार्यकारी निदेशक के रूप में कार्यरत हैं और माइकल देबब्रत पात्रा डिप्टी गवर्नर हैं। शशांक भिड़े, आशिमा गोयल और जयंत आर वर्मा बाहरी सदस्य हैं।