Ravindra Jadeja Retirement: भारतीय टीम ने अमेरिका और वेस्टइंडीज की मेजबानी में खेले गए टी20 विश्व कप (T20 World Cup) में साउथ अफ्रीका को 7 रनों से हराकर दूसरी बार टी20 ट्रॉफी पर कब्जा जमाया। ट्रॉफी जीतने के कुछ घण्टों बाद भारत के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) और रन मशीन विराट कोहली ने टी20 क्रिकेट से संन्यास (Retirement) की घोषणा कर दी तो अब रविंद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) ने भी इस फॉर्मेट को अलविदा कह दिया है।
ये भी पढ़ेः T-20 वर्ल्ड कप के फाइनल वाले दिन कोहली ने ये क्या कह दिया
रविंद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) के लिए ये विश्व कप कुछ खास नहीं रहा लेकिन सालों की मेहनत और टीम के सबसे अहम खिलाड़ी के रूप में जड़ेजा ने हमेशा टीम के लिए अपना सब कुछ न्योछावर किया है। हालांकि रविंद्र जडेजा टेस्ट और वनडे पहले की ही तरह खेलते रहेंगे।
जडेजा ने टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट (T20 International Cricket) में 10 फरवरी 2009 को डेब्यू किया था। उन्होंने पहला मुकाबला श्रीलंका के खिलाफ कोलंबो में खेला था। विश्व कप में मिली ऐतिहासिक जीत के बाद जहां विराट कोहली और कप्तान रोहित शर्मा ने टी20 इंटरनेशनल से अपने संन्यास का ऐलान तुरंत कर दिया था तो वहीं अब एक दिन बाद स्टार ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा ने भी टी20 इंटरनेशनल से संन्यास लेने का ऐलान कर दिया है। जडेजा ने इस बात की जानकारी फैंस को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर वर्ल्ड कप ट्रॉफी के साथ फोटो पोस्ट करते हुए दी।
उन्होंने इंस्टाग्राम पोस्ट (Instagram Posts) पर 4 लाइन का मेसेज लिखा और अपने दिल की बात कह दी। उन्होंने लिखा- मैं कृतज्ञता से भरे दिल से टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों को अलविदा कहता हूं। गर्व से सरपट दौड़ने वाले एक दृढ़ घोड़े की तरह, मैंने हमेशा अपने देश के लिए अपना सर्वश्रेष्ठ दिया है और अन्य प्रारूपों में भी ऐसा करना जारी रखूंगा। टी20 विश्व कप जीतना एक सपना सच होने जैसा था, मेरे टी20 अंतरराष्ट्रीय करियर का शिखर। यादों, उत्साह और अटूट समर्थन के लिए धन्यवाद।
ये भी पढ़ेः ये वर्ल्ड कप हमारा है..रोहित एंड सेना वर्ल्ड चैंपियन
जड़ेजा के टी20 करियर (T20 Career) की बात करे तो उन्होंने अब तक 74 मुकाबले खेले हैं और इसकी 41 पारियों में 21.45 की औसत से 515 रन बनाने में सफल रहे हैं। उनकी स्ट्राइक रेट 127.16 की रही है। उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 46* रन रहा है। गेंदबाजी में इस खिलाड़ी ने 74 मैच में 29.85 की औसत से 54 विकेट झटके हैं। उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 3/15 का रहा है।