किरण जोशी, ज्योतिषाचार्य, उज्जैन, MP
आज आपका राशिफल कैसा होगा। किस राशि के जातकों को आज के दिन खास सावधानी बरतनी होगी और किस राशि के लिए दिन बेहद खास होगा। महाकाल नगरी उज्जैन की ज्योतिषाचार्य किरण जोशी से जानिए राशि के अनुसार आज आपका दिन कैसा रहेगा और किन उपायों से इसे आप बेहतर कर सकते हैं।
ये भी पढ़ेंः Vastu Tips: घर में रखीं ये चीजें बनती हैं दुर्भाग्य की वजह, आज की करें इन्हें बाहर
ये भी पढ़ेंः Kharmas 2023: जानें खरमास कबसे लग रहा है, क्या है इसका विधि विधान
मेष राशि (Aries)-आज का दिन आपके लिए लाभदायक रहने वाला है। आपकी नेतृत्व क्षमता बढ़ेगी। साझेदारी में किसी काम को करने से आपको अच्छा लाभ मिलेगा। आप अपने घर की मरम्मत आदि कराने की भी योजना बना सकते हैं। आपको करीबियों से सतर्कता बनाए रखनी होगी। संतान से संबंधित किसी भी काम में लापरवाही ना करें, नहीं तो वह आपसे नाराज हो सकती है। आपका कोई पुराना मित्र आपसे लंबे समय बाद मिलने सकता है, जिससे मिलकर आपको खुशी होगी। परिवार में भाई व बहनों से चल रही अनबन आपको बातचीत के जरिए समाप्त करनी होगी।
वृष राशि (Taurus)-आज का दिन आपके लिए मेहनत से कार्य करने के लिए रहेगा। आप किसी काम में जल्दबाजी न दिखाएं, नहीं तो कोई गलती हो सकती है। आपको बिजनेस में उतार चढ़ाव बना रहेगा, लेकिन आपको हिम्मत नहीं हारनी है। कोशिश करते रहें तभी आप अच्छा लाभ कमा कर सकते हैं। नौकरी में कार्यरत लोगों के सहकर्मी उनका पूरा साथ देंगे, जिससे वह किसी काम को समय से पहले पूरा करके देंगे। आपके बॉस आपकी तारीफ करते नजर आएंगे। विद्यार्थियों ने यदि किसी परीक्षा को दिया था तो उसके परिणाम आ सकते हैं।
मिथुन राशि (Gemini)-आज आपका मन बहुत अधिक अशांत रहेगा। आप अपने मन को शांत रखने के लिए किसी महत्वपूर्ण कार्य में ध्यान लगाए, जिससे आपको आए भी अधिक प्राप्त हो, परंतु आपकी आय बढ़ाने के साथ-साथ आपके खर्च भी बहुत अधिक बढ़ सकते हैं। कारोबार करने वाले जातकों की बात करें तो आप अपने कारोबार में अपने पार्टनर के साथ में किसी भी प्रकार के बाद विवाद से बचे रहे। आप अपनी नगदी के मामले में रकम आवश्य गिने, युवा जातकों की बात करें तो आप आज घर में जोश के साथ में काम करें।
कर्क राशि (Cancer)-आज का दिन थोड़ा सा परेशानी वाला रहेगा। आप अपने कार्य के प्रति उत्साहित रहेंगे, परंतु आप में आत्मविश्वास की कुछ कमी देखने को मिल सकती है। व्यापार करने वाले जातकों की बात करें तो आप अपने व्यापार को चलाने के लिए अपने व्यवहार में विनम्रता बनाए रखें। तभी आपके ग्राहक ज्यादा से ज्यादा बढेगे। आप अपने स्वभाव में विनम्रता बनाने का प्रयास करें, यही विनम्रता का स्वभाव आपके लिए व्यापार में लाभ दिलाएगा। युवा जातकों की बात करें तो युवा जातक अपनी वाणी को बहुत ही अधिक मृदुल बनाए रखें, यही मृदुल स्वभाव आपको लोगों के बीच में आकर्षण का केंद्र बन सकता है।
सिंह राशि (Leo)-आज का दिन ठीक-ठाक रहेगा। नौकरी करने वाले जातकों के लिए आज का दिन अच्छा रहेगा। आज आपको आपके ऑफिस में पारिवारिक वातावरण मिल सकता है, जिससे आपके रुके हुए सभी महत्वपूर्ण कार्य भी पूरे हो सकते हैं। आपके सहकर्मी आपका पूरा सहयोग करेंगे। व्यापार करने वाले जातकों की बात करें तो फुटकर व्यापारियों को अपने व्यापार को बढ़ाने के लिए और अधिक प्रयास करना होगा, तभी आपको सफलता की प्राप्ति मिल सकती है। आप अपने घर के छोटे बच्चों को और अधिक खुश करने के लिए कोई छोटे बच्चों वाले गेम खिलवा सकते हैं, जिससे उनके दिमाग का विकास हो सके।
कन्या राशि (Virgo)–कन्या राशि के लोग आज काफी मेहनत के साथ अपने कार्य पूर्ण करेंगे और आपकी योजनाएं सफल होंगी। आज आपके धन सम्मान में वृद्धि होगी और आपका मन रचनात्मक कार्य को पूरा करने में लगेगा। पारिवारिक मंगल कार्यों की खुशी होगी। आपके मन का कोई कार्य न होने पर क्रोध पर काबू रखें। घर के लिए कोई जरूरी शॉपिंग कर सकते हैं। आपको सरकार की ओर से राजकीय मदद मिलेगी। सूर्यास्त के बाद आपको अचानक से लाभ हो सकता है।
तुला राशि (Libra)–तुला राशि के लोगों को आर्थिक लाभ होगा और आज के लिए आपके लिए नई उपलब्धि के योग बनेंगे। आपके लिए आय के नए स्रोत बढ़ेंगे और आपकी धन से संबंधित योजनाएं सफल होंगी। आपको आज विशेष सम्मान की प्राप्ति होगी और धन सम्मान में वृद्धि होगी। आज आपके लिए भागदौड़ अधिक रहने की वजह से समस्याएं अधिक हो सकती हैं। सावधान रहें। जीवन साथी का सहयोग व सानिध्य पर्याप्त मात्रा में मिलेगा। यात्रा, देशाटन की स्थिति सुखद व लाभप्रद रहेगी।
वृश्चिक राशि (Scorpio)-वृश्चिक राशि के लोगों का दिन शानदार है और आज आपको आर्थिक पक्ष मजबूत होगा। धन, सम्मान और यश कीर्ति में वृद्धि होगी। रुका हुआ कार्य सिद्ध होगा और आपकी मनपसंद लोगों से आज मुलाकात होने से मन प्रसन्न रहेगा। वाणी पर संयम न रखने से आपको विपरीत परिस्थितियों का सामना करना पड़ सकता है और बनी बनाई बात बिगड़ सकती है। रात्रि में परिवार के साथ सैर सपाटे में समय बीतेगा।
धनु राशि (Sagittarius)–आज का दिन अच्छा रहेगा। आप अपने सहयोगियों के आपसी सहयोग का ही व्यवहार करें ऐसा करना आपके लिए लाभकारी होगा। नौकरी करने वाले जातकों की बात करें तो नौकरी मे आपको उन्नति के अवसर प्राप्त हो सकते हैं। फुटकर के व्यापारी सोचा हुआ मुनाफा कमाने में कुछ पीछे रह सकते हैं, इसे लेकर आप तनाव न लें, सभी समस्याएं जल्दी ही हल हो जाएंगी आप अपने ग्राहकों को आकर्षित करने के लिए कोई नई योजनाएं बनाएं, जिससे आपके व्यापार में अधिक बढ़ावा मिल सके। आप अपने परिवार की बुजुर्ग महिलाओं या मां के समान महिलाओं की जरूरत का विशेष ध्यान रखें, उनके साथ में ज्यादा से ज्यादा समय बिताने का प्रयास करें, जिससे वह बहुत अधिक प्रसन्न होंगे।
मकर राशि (Capricorn)-आज का दिन मिला-जुला रहेगा। नौकरी करने वाले जातकों की बात करें तो आपको आपके ऑफिस में कार्य करने के लिए एड़ी से चोटी तक का जोर लगाना पड़ सकता है। आपके ऑफिस में आपका कार्य आपको बहुत अधिक परेशान करने वाला रहेगा जिसके कारण आपको मानसिक तनाव भी हो सकता है। कारोबार करने वाले जातकों की बात करें तो कारोबारी अपने लाभ के प्रति अपना पूरा फोकस बनाकर रखें। सभी को आपको आपके व्यापार मेला की प्राप्ति हो सकती हैं। व्यापार करने वाले जातकों की बात करें तो हार्डवेयर से संबंधित कार्य करने वाले व्यापारियों को बहुत अच्छे लाभ की प्राप्ति हो सकती है।
कुंभ राशि (Aquarius)-आज का दिन आपके लिए भाग्य के दृष्टिकोण से अच्छा रहने वाला है। आपकी धार्मिक कार्यों में पूरी रुचि रहेगी। आप अपने धन का कुछ हिस्सा दान पुण्य के कार्य में भी लगाएंगे। प्रतिस्पर्धा का भाव आपके मन में बना रहेगा। व्यक्तिगत गतिविधियां बढ़ेंगी। आपको अपने मन में सकारात्मकता बनाए रखनी होगी। यदि आपने नकारात्मक विचार रखते हैं तो इससे आपको समस्या हो सकती है। व्यवसाय में आपको किसी अजनबी पर भरोसा नहीं करना है। किसी संपत्ति संबंधित काम को लेकर आप अनुभवी व्यक्ति से सलाह मशवरा करे, तो आपके लिए बेहतर रहेगा।
मीन राशि (Pisces)-आज का दिन आपके लिए ऊर्जावान रहने वाला है। आप अपने डेली रूटीन में कोई बदलाव ना करें, नहीं तो इससे कोई गलती हो सकती है। बिजनेस में आप कुछ जरूरी योजनाओं पर पूरा ध्यान देंगे। आप काम के साथ-साथ अपने परिवार के जिम्मेदारियां में भी ढील ना दें, नहीं तो परिवार के सदस्य आपसे नाराज हो सकते हैं। आप किसी काम को अतिउत्साहित होकर ना करें, नहीं तो कोई गलती हो सकती है। आपके अच्छे व्यवहार के कारण आपके मित्रों की संख्या में भी इजाफा होगा। आपका लंबे समय से रुका हुआ कोई काम पूरा हो सकता है।
Disclaimer- इस लेख में निहित किसी भी जानकारी/सामग्री/गणना को महज सूचना समझकर ही लें। इसके अतिरिक्त, इसके किसी भी उपयोग की जिम्मेदारी स्वयं उपयोगकर्ता की रहेगी।
Note: ( कुंडली मिलान और ज्योतिष संबंधी जानकारी के लिए आप ज्योतिषाचार्य किरण जोशी से 8878384807 नंबर पर संपर्क कर सकते हैं। संपर्क समय सुबह 10 बजे से शाम 6 बजे तक)