किरण जोशी, ज्योतिषाचार्य, उज्जैन, MP
आज आपका राशिफल कैसा होगा। किस राशि के जातकों को आज के दिन खास सावधानी बरतनी होगी और किस राशि के लिए दिन बेहद खास होगा। महाकाल नगरी उज्जैन की ज्योतिषाचार्य किरण जोशी से जानिए राशि के अनुसार आज आपका दिन कैसा रहेगा और किन उपायों से इसे आप बेहतर कर सकते हैं।
ये भी पढ़ेंः Vastu Tips: स्वास्तिक बनाते समय इन बातों का जरूर दे ध्यान, वास्तु दोषों से मिल जाएगी मुक्ति
मेष राशि (Aries) आज का दिन आपके लिए उतार चढ़ाव भरा रहने वाला है। संतान की शिक्षा में आ रही समस्याओं को लेकर यदि आप कुछ परेशान चल रहे थे, तो उनसे आज आपको काफी हद तक निजात मिलेगी। रोजगार की तलाश में दर-दर भटक इधर-उधर भटक रहे लोगों को आज तरक्की मिलेगी और उन्हें कोई अच्छा अवसर मिल सकता है। परिवार में किसी सदस्य के स्वास्थ्य को लेकर आप थोड़ा परेशान रहेंगे। आप अपने कामों से कार्यक्षेत्र में अधिकारियों को प्रसन्न करेंगे, लेकिन आपके मन में कुछ उलझनें बनी रहेगी।
ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करने के लिए tau.id/2iy6f लिंक पर क्लिक करें
वृष राशि (Tauras) वृष राशि वालों का आज स्वास्थ्य के प्रति सचेत रहेगा। पेट से संबंधित समस्या हो सकती है, जिसे नजरअंदाज नहीं करना चाहिए। कार्यक्षेत्र में अधिकारी आपके कार्यों से प्रसन्न होंगे, जिससे आपके प्रभाव में वृद्धि होगी। यदि आपने परिवार के किसी सदस्य से कोई वादा किया था तो उसे आपको पूरा करना होगा, नहीं तो वह आपसे नाराज हो सकता है। यदि आपका कोई मित्र आपसे धन उधार मांगता है तो एक बार अपनी जेब की तरफ जरूर ध्यान दें।
मिथुन राशि (Gemini) मिथुन राशि वालों के आज तरक्की का रहेगा। कार्यक्षेत्र में आपके पद और प्रतिष्ठा में वृद्धि होगी, जिसे देखकर आप प्रसन्न होंगे। पारिवारिक रिश्तों में कोई दरार आ रही है, तो उससे भी काफी हद तक दूर कर देंगे। आज आप जीवनसाथी को घुमाने ले जा सकते हैं और उनके लिए कोई तोहफा भी ला सकते हैं। माता-पिता की सेवा के लिए कुछ समय निकालेंगे, जिससे आपको मानसिक संतुष्टि मिलेगी। कुछ पुराने लेन-देन परेशानी का सबब बन सकते हैं, जिन्हें आपको समय रहते पूरा करना होगा।
कर्क राशि (Cancer) आज का दिन आपके लिए मिलाजुला रहने वाला है। आपको भाईचारे को बढ़ावा देना होगा व सामाजिक क्षेत्रों में जो लोग कार्यरत हैं, उन्हें कुछ नए कामों के शुरुआत करने का मौका मिलेगा। आप अपने माताजी से किए हुए वादे को समय रहते पूरा करें, नहीं तो वह आपसे नाराज हो सकती है। व्यापार कर रहे लोगों की स्थिति पहले से बेहतर होगी और आपको किसी कोर्ट कचहरी से संबंधित मामले में चक्कर काटने पड़ेंगे, लेकिन फिर भी वह मामला नहीं सुलझ पाएगा। संतान पक्ष की ओर से आपको कोई खुशखबरी सुनने को मिल सकती है। परिवार में किसी सदस्य को घर से दूर शिक्षा ग्रहण करने के लिए जाना पड़ेगा।
सिंह राशि (Leo) सिंह राशि वालों का धन संबंधित मामलों में दिन शुभ रहने वाला है। अगर आपने पहले किसी को धन उधार दिया है तो वह वापस मिल सकता है। दोस्तों के साथ किसी मनोरंजक कार्यक्रम में हिस्सा ले सकते हैं। नौकरीपेशा लोगों को आज अधिकारियों की वजह से तरक्की मिलती हुई नजर आ रही है, जो उनकी खुशी का कारण बनेगी। कोई भी निवेश करने से पहले पूरी सावधानी बरतनी होगी, नहीं तो परेशानी हो सकती है। कार्यक्षेत्र के शत्रुओं के साथ चल रही अनबन को बहुत ही सूझबूझ और समझदारी से निबटाना चाहिए।
कन्या राशि (Virgo) आज का दिन आपके लिए सकारात्मक परिणाम लेकर आएगा, जो लोग सट्टेबाजी अथवा शेयर बाजार में अपने धन का निवेश करते हैं, उनके लिए दिन बेहतर रहने वाला है व अच्छा लाभ कमा सकते हैं, लेकिन आपको काम की अधिकता होने के कारण थकान बनी रहेगी। आप किसी नए काम की शुरुआत करने से पहले अपने माता-पिता से आशीर्वाद लेकर जाए, तो आपके लिए बेहतर रहेगा। यदि किसी बात को लेकर परिवार के सदस्यों में कोई लड़ाई झगड़ा चल रहा है, तो वह सुलझ सकता है।
तुला राशि (Libra) तुला राशि वालों का दिन आज धर्म-कर्म के कार्यों में व्यतीत होगा और दान-पुण्य के कार्यों में भाग लेंगे। सेहत के प्रति सावधान रहें, लापरवाही की तो परेशानी का सामना करना पड़ सकता है। आपके सांसारिक सुखों के साधनों में वृद्धि होगी लेकिन कानूनी मामले में मनचाही जीत न मिलने से आप परेशान हो सकते हैं। आप किसी धार्मिक समारोह में भी शामिल हो सकते हैं। आपको किसी छोटे-मोटे लाभ की वजह से बड़े लाभ को जाने नहीं देना है, नहीं तो समस्या हो सकती है।
मकर राशि (Capricorn) आज का दिन आपके लिए महत्वपूर्ण रहने वाला है। यदि आपको कोई निर्णय लेना पड़े, तो उसे बहुत ही सोच विचार कर लें। वरिष्ठ सदस्यों से बातचीत अवश्य करें और संतान आपसे किसी बात की जिद कर सकती है। बिजनेस कर रहे लोग अपने बिखरे व्यापार के कामों को संभालने की कोशिश में लगे रहेंगे। आपको किसी बड़े जोखिम को उठाने से बचना होगा, नहीं तो आपका निर्णय गलत हो सकता है। परिवार में किसी सदस्य के विवाह प्रस्ताव पर मुहर लग सकती है, जिससे माहौल खुशनुमा रहेगा।
वृश्चिक राशि (Scorpio) वृश्चिक राशि वालों का दिन सामान्य ही रहने वाला है। जल्दबाजी में काम करेंगे तो नुकसान हो सकता है इसलिए काम पर फोकस रखें, आज का दिन शुभ रहने वाला है। किसी भी तरह का वाद-विवाद आपके लिए परेशानी का सबब बन सकता है इसलिए इनसे दूर रहें और वाणी में मधुरता बनाए रखनी होगी। कार्यक्षेत्र में आपकी आय निश्चित है इसलिए खर्चों करने में समझदारी दिखाएं। आज आपको यात्रा पर जाते समय बहुत ही सावधानी से वाहन चलाना होगा अन्यथा कोई समस्या हो सकती है।
धनु राशि (Sagittarius) धनु राशि वालों का दिन आज खर्चीला होने वाला है। जिस काम को लेकर काफी दिनों से परेशानी थी, वह आज दूर होगी। व्यापारियों को कोई भी डील बहुत ही सोच समझकर करनी होगी अन्यथा नुकसान हो सकता है। कार्यक्षेत्र में कुछ विरोधी आपके चल रहे कार्यों को बिगाड़ने की कोशिश कर सकते हैं, इससे बचें और काम में स्पष्टता रखें। घर के किसी काम को लेकर आप चिंतित रहेंगे। संतान के करियर से जुड़ा कोई भी फैसला जीवनसाथी से चर्चा करने के बाद ही लें।
कुंभ राशि (Aquarius) आज का दिन आपके लिए मिश्रित रूप से फलदायक रहने वाला है। प्रॉपर्टी डीलिंग का कार्य कर रहे लोग किसी बड़े सौदे को फाइनल करेंगे, जिसमें उन्हें लाभ भी अच्छा मिलेगा, लेकिन माता पिता के आशीर्वाद से आप किसी नए वाहन को घर लेकर आ सकते हैं। आप अपने घर की साफ-सफाई व रखरखाव आदि का पूरा ध्यान रखेंगे। आपको नौकरी में किसी व्यक्ति की बातों में नहीं आना है, नहीं तो कोई वाद विवाद खड़ा हो सकता है। आपको अपने मन में चल रही उलझनों पर नियंत्रण रखना होगा, तभी आपको सही निर्णय ले पाएंगे।
मीन राशि (Pisces) आज का दिन आपके लिए उन्नति दिलाने वाला रहेगा। आप अपने कुछ फालतू खर्चा को लेकर परेशान रहेंगे, जिन पर आप लगाम लगाने की पूरी कोशिश करेंगे, लेकिन कुछ खर्च ऐसे होंगे, जो मजबूरी में आपको ना चाहते हुए करने पड़ेंगे। नौकरी के साथ-साथ यदि आप किसी पार्ट टाइम कार्य की योजना बना रहे हैं, तो आपकी वह इच्छा भी पूरी होगी, लेकिन आपको किसी मित्र की सेहत के प्रति सावधान रहना होगा और आप किसी मनोरंजन के कार्यक्रम में भी सम्मिलित हो सकते हैं।
Note: ( कुंडली मिलान और ज्योतिष संबंधी जानकारी के लिए आप ज्योतिषाचार्य किरण जोशी से 8878384807 नंबर पर संपर्क कर सकते हैं। संपर्क समय सुबह 10 बजे से शाम 6 बजे तक)