अब आपको दिल्ली-गाजियाबाद-मेरठ जाने के लिए ज्यादा सोचना नहीं पड़ेगा। ना महंगे कैब की झंझट, ना ही ऑटो वाले की चिकचिक। क्योंकि देश की सबसे तेज चलने वाली रैपिड रेल (Rapid Rail) बहुत जल्द ही पटरी पर दौड़ने वाली है।
ये भी पढ़ें– नोएडा एक्सटेंशन में ‘कनॉट प्लेस’ से भी सुंदर मार्केट
दिल्ली (Delhi) से मेरठ (Meerut) तक जाने वाली यह रैपिड रेल (Rapid Rail) सरकार के एहम प्रोजेक्ट्स में से एक है। इस ट्रेन की सबसे बड़ी खासियत ये कि आप 60 मिनट में दिल्ली से गाजियाबाद होते हुए मेरठ पहुंच जाएंगे।
दिल्ली-गाजियाबाद-मेरठ 82 किलोमीटर लंबा आरआरटीएस कॉरिडोर है जिसमें 25 स्टेशन हैं जहां ट्रेनें 5-10 मिनट के अंतराल पर चलेंगी।
ये भी पढ़ें– सुपरटेक की इस सोसायटी में आग, किस्मत से बची जान
दिल्ली से मेरठ दौड़ेगी 30 ट्रेन
बता दे की दिल्ली से गाजियाबाद होते हुए मेरठ जाने वाली रैपिड रेल का कॉरिडोर 82 किलोमीटर लंबा है। इसमें कुल 30 ट्रेनें चलेंगी। इस कॉरिडोर का पूरी तरह संचालन साल 2025 में शुरू होगा।
30 ट्रेनों के सेट को गुजरात के बंबारडियर प्लांट में बनाया जा रहा है और इसका काम तेजी से जारी है. इस कॉरिडोर के अंतर्गत आने वाले पहले 17 किमी लंबे प्राथमिकता खंड के 6 कोच वाले ट्रेन को तैयार कर लिया गया है, जिसके अगले साल से चलने की उम्मीद है।
फिलहाल प्लांट में बाकी ट्रेनों को बनाने का काम जारी है। रैपिड रेल के शुरू होते ही दिल्ली-NCR में रहने वाले लोगों का मेरठ-गाजियाबाद जाना आसान हो जाएगा।
Read: Rapid Metro, delhi-meerut-rapid-rail, khabrimedia, Latest news, latest update