Ramayan Theme Park: NCR में बनेगा रामायण थीम पार्क, यहां जानिए पूरी डिटेल
Ramayan Theme Park: NCR में रहने वाले लोगों के लिए अच्छी खबर है। आपको बता दें कि NCR में अब रामायण थीम पार्क का निर्माण होने जा रहा है। दिल्ली एनसीआर (Delhi NCR) और आस पास के रहने वाले लोगों के लिए यह रामायण थीम पार्क बहुत ही खास होगा। गाजियाबाद विकास प्राधिकरण यानी GDA लोनी के कोयल एनक्लेव आवासीय योजना में रामायण-आधारित थीम पार्क बनाया जाएगा। जिसके विकास, संचालन और रख-रखाव को लेकर निविदा प्रक्रिया अंतिम चरण में है। इसी क्रम में चार एजेंसियों में तीन पात्र एजेंसियों ने जीडीए सभागार (GDA Auditorium) में प्रस्तुतिकरण किया। थीम पार्क की अनुमानित लागत लगभग 22.26 करोड़ रुपये है। परियोजना के तहत 10 सालों तक पार्क के संचालन और अनुरक्षण की जिम्मेदारी चयनित एजेंसी को दी जाएगी।

ये भी पढे़ंः ITR: अब पहले से आसान हुआ इनकम टैक्स रिटर्न भरना, ये रहे स्टेप्स
5.61 एकड़ तैयार होगा पार्क
गाजियाबाद (Ghaziabad) में बनने वाले रामायण आधारित थीम पार्क को 5.61 एकड़ क्षेत्र में तैयार किया जाएगा। पार्क में आने वाले लोगो को आधुनिक तकनीक के साथ सांस्कृतिक विरासत के दर्शन कराए जाएंगे। प्राधिकरण द्वारा जारी आरएफपी (Request Far Proposal) के तहत 50 लाख रुपये की अर्नेस्ट मनी डिपाजिट (ईएमडी) और 11,800 रुपये की निविदा शुल्क तय की गई थी।
निविदा प्रक्रिया (Tender Process) में कुल चार एजेंसियां शामिल हुईं, जिनमें से टेमफ्लो सिस्टम्स, पैन इंटेलीकाम और आरके एंटरप्राइजेज को तकनीकी रूप से पात्र घोषित की गईं। उक्त जानकारी देते हुए जीडीए सचिव राजेश कुमार सिंह ने कहा कि तीनों एजेंसियों ने सभागार में जीडीए तकनीकी प्रस्तुति दी।
रामायण के प्रमुख पात्रों की लगाई जाएंगी मूर्तियां
आपको बता दें कि रामायण आधारित थीम पार्क आधुनिक तकनीक और भारतीय सांस्कृतिक विरासत का समन्वय होगा। पार्क में फाइव डी मोशन चेयर थिएटर, मिरर हाउस, होलोग्राफिक प्रोजेक्शन, लाइट एंड साउंड शो (Light and Sound Show) के साथ रामायण के प्रमुख पात्रों की 15 मूर्तियां और कुल 45 कलात्मक प्रतिष्ठान स्थापित किए जाएंगे।
ये भी पढे़ंः Noida News: नोएडा के 95 बिल्डरों पर सख़्त एक्शन की तैयारी, ये रही डिटेल
गाजियाबाद को मिलेगा नया पर्यटन स्थल
इस परियोजना के पूरा होने पर न सिर्फ गाजियाबाद को एक नया पर्यटन स्थल मिलेगा, बल्कि यह सांस्कृतिक जागरूकता को भी बढ़ावा देगा। बच्चों में रामायण से जुड़े मानवीय मूल्यों के विकास की दृष्टि से भी यह पहल अत्यंत महत्वपूर्ण मानी जा रही है।

