Rajyog

Rajyog: 100 साल बाद भद्र और मालव्य योग, इन राशियों की चमकेगी किस्मत!

Yours राशि
Spread the love

Rajyog: ज्योतिष शास्त्र में योगों और ग्रहों की चाल का विशेष महत्व होता है।

Rajyog: ज्योतिष शास्त्र में योगों और ग्रहों की चाल (Movement of Planets) का विशेष महत्व होता है। इस जून माह में एक दुर्लभ संयोग बन रहा है, जो 100 वर्षों में पहली बार देखने को मिलेगा। वैदिक ज्योतिष (Vedic Astrology) के अनुसार, जून 2025 के अंत तक ग्रहों के गोचर (Gochar) से तीन दुर्लभ राजयोग भद्र, बुधादित्य और मालव्य का निर्माण होने जा रहा है। बुध अपनी स्वराशि मिथुन में गोचर कर भद्र राजयोग बना रहे हैं। 15 जून को सूर्य के मिथुन में प्रवेश से बुधादित्य राजयोग और 29 जून को शुक्र के वृष राशि में गोचर से मालव्य राजयोग (Malavya Rajyog) बनेगा। इन योगों के प्रभाव से कुछ राशियों को आकस्मिक धनलाभ, तरक्की और शुभ समाचार मिलने की संभावना है। आइए जानते हैं, कौन-सी राशियां होंगी भाग्यशाली।

ये भी पढ़ेंः Baba Vanga: कोरोना के साथ आ रही एक और तबाही, इस देश में हड़कंप!

Pic Social Media

वृष राशि (Taurus Zodiac)

वृष राशि के जातकों के लिए यह अवधि बेहद फलदायी हो सकती है। मालव्य राजयोग लग्न भाव में बन रहा है, जबकि बुधादित्य और भद्र योग 12वें स्थान पर प्रभाव डाल रहे हैं। इस योग के प्रभाव से आपकी आय में वृद्धि हो सकती है और जमीन-जायदाद से संबंधित लाभ मिल सकता है। ऑफिस में सहकर्मियों से पूरा सहयोग मिलेगा और सेविंग्स में इजाफा होगा। नौकरीपेशा लोगों को प्रमोशन के योग हैं, जबकि व्यापारियों को मुनाफा हो सकता है। छात्र वर्ग को पढ़ाई में सफलता मिलने के संकेत हैं।

कन्या राशि (Kanya Zodiac)

कन्या राशि वालों के लिए यह समय आर्थिक और व्यक्तिगत प्रगति लेकर आ सकता है। भद्र, बुधादित्य और मालव्य राजयोग आपकी गोचर कुंडली के लग्न भाव और धन स्थान में बन रहे हैं। इस दौरान आपको आकस्मिक धनलाभ के योग बन सकते हैं। आपकी वाणी प्रभावशाली बनेगी, जिससे लोग प्रभावित होंगे। आर्थिक स्थिति मजबूत होगी और पुराना रुका हुआ पैसा भी वापस मिलने की संभावना है। साथ ही परिवार में सुख-शांति बनी रहेगी और करियर में तरक्की के नए रास्ते खुल सकते हैं।

ये भी पढ़ेंः Rahu के नक्षत्र में बुध, इन राशि वालों के अच्छे दिन शुरू!

मीन राशि (Meen Zodiac)

मीन राशि वालों के लिए यह समय भौतिक सुखों की प्राप्ति का है। भद्र और बुधादित्य योग चतुर्थ भाव पर बन रहे हैं, जबकि मालव्य योग तीसरे भाव को प्रभावित कर रहा है। इस समय आप नया वाहन या प्रॉपर्टी खरीद सकते हैं। साथ ही साहस और आत्मविश्वास में वृद्धि होगी, जिससे बड़े लक्ष्यों की प्राप्ति और नई योजनाओं पर काम करने के अवसर बन सकते हैं। मां से संबंध बेहतर होंगे और पारिवारिक वातावरण सुखद बना रहेगा।

Disclaimer: यहां बताई गई सारी बातें धार्मिक मान्यताओं पर आधारित हैं। इसकी विषय सामग्री का ख़बरी मीडिया हूबहू समान होने का दावा या पुष्टि नहीं करता है।