राजनाथ सिंह ने की डॉ. महेश शर्मा की तारीफ..बोले नोएडा के विकास के लिए सब दांव पर लगा दिया

Trending ग्रेटर नोएडा- वेस्ट नोएडा
Spread the love

Noida: देश में लोकसभा चुनाव के लिए वोटिंग जारी है।गौतमबुद्ध नगर में 26 अप्रैल को वोटिंग है। यहाँ से सांसद और पूर्व केंद्रीय मंत्री डॉ. महेश शर्मा मैदान में हैं। डॉ. शर्मा के चुनाव प्रचार के लिए आये देश के रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने डॉ. महेश शर्मा (Dr. Mahesh Sharma) की तारीफ की। और बोले नोएडा के विकास के लिए सब दांव पर लगा दिया। राजनाथ सिंह ने बीजेपी प्रत्याशी डॉ. महेश शर्मा के समर्थन में दादरी विधानसभा (Dadri Assembly) क्षेत्र के बिसाहड़ा में विशाल जनसभा को संबोधित किया।

वहीं मंच पर उपस्थित सभी वरिष्ठजनों ने रक्षामंत्री राजनाथ सिंह (Defense Minister Rajnath Singh) को फूलों की माला पहनाकर उनका गर्मजोशी के साथ स्वागत किया। इस दौरान उन्होंने बीजेपी (BJP) द्वारा किए गए विकास कार्यों को गिनवाया तथा विपक्ष की जमकर आलोचना की।
ये भी पढ़ेः PM मोदी के नेतृत्व में सभी वर्गों का सम्मान: डॉ महेश शर्मा

ख़बरीमीडिया के Youtube चैनल को फौलो करें।

बिसाहड़ा में डॉ. महेश शर्मा (Dr. Mahesh Sharma) के समर्थन में विशाल जनसभा को संबोधित करते हुए रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि पहले प्रशासनिक विभाग में नोएडा भ्रष्टाचार का अड्डा माना जाता था। लेकिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) के प्रयास के चलते यह विकास का क्षेत्र बन गया है। पहले यहां पर अपराधियों का खौफ रहता था।, अपराधियों का बोलबाला था। लोग यहां से पलायन करते थे, यह बीते दिनों की बात है। आज उत्तर प्रदेश में ही नही नोएडा भारत में पर्यटन और अच्छे कानून व्यवस्था के नाम से जाना जाता है।

उन्होने कहा कि भारत स्वावलंबन की तरफ अग्रसर हो रहा है। भारत आयुद्ध बना रहा है तथा विदेशों में हथियार बनाकर सप्लाई कर रहा है। उन्होंने तीन तलाक का मुद्दा उठाते हुए कहा कि इस धार्मिक कानून से मुस्लिम महिलाओं का उत्पीड़न होता था। उन्होंने कहा कि इसे खत्म करके हमने मुस्लिम बहनों को न्याय दिलवाया है। उन्होंने कहा कि भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कभी भी हिंदू, मुस्लिम और ईसाई की राजनीति नही की। उन्होंने कहा कि बीजेपी के सांसद आज निर्विरोध चुनाव जीत रहे हैं। उन्होने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में आज भारत दुनिया के टॉप थ्री कंट्री में शामिल है।

रक्षा मंत्री ने कहा कि रूस और यूक्रेन की लड़ाई में करीब 30 हजार छात्र-छात्राएं वहां पर फंसे थे। जिन्हें भारत सरकार ने अथक प्रयास से सकुशल देश वापस लेकर आई। उन्होंने कहा कि अरब के पांच प्रमुख देशों ने भारत के प्रधानमंत्री को सम्मानित किया है। इस अवसर पर बोलते हुए बीजेपी प्रत्याशी डॉ. महेश शर्मा ने कहा कि मैं गौतमबुद्ध नगर (Gautam Buddha Nagar) की धरती को नमन करता हूं, क्योंकि इसके आशीर्वाद और प्यार से मैं देश की सदन तक पहुंचा हूं। उन्होंने भारी जनसमूह से अपील करते हुए कहा कि 26 अप्रैल को भारी संख्या में मतदान कर राष्ट्र को मजबूत करने का कार्य करें।

ये भी पढ़ेः विकसित भारत..विकसित गौतमबुद्ध नगर: डॉ. महेश शर्मा

जनसभा में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह (Rajnath Singh) ने कहा कि आज मैं यहां पर लम्बे समय के बाद आया हूँ। जिस स्थान पर यह कार्यक्रम हो रहा है यह स्व. मेघनाथ सिंह के द्वारा निर्मित विद्यालय है। स्व. मेघनाथ का मुझे पुत्रवत स्नेह प्राप्त था। एक समय में नोएडा उत्तर प्रदेश के नेताओं और अधिकारियों के लिए भ्रष्टाचार का एक बहुत बड़ा सेंटर था लेकिन आज पीएम मोदी और सीएम योगी के नेतृत्व में यह नोएडा भ्रष्टाचार का केंद्र नहीं बल्कि भारत का एक बिजनेस सेंटर बनकर खड़ा हो गया है। यहां जिस तरह से अपराधियों का खौफ था माफियाओं का राज था लेकिन यह सब बीते दिनों की बातें हो गई।

आज केवल उत्तर प्रदेश में नहीं पूरे हिंदुस्तान में यदि कोई जगह पर्यटन और बेहतर कानून व्यवस्था के लिए जाना जाता है तो हमारा यह नोएडा जाना जाता है। अपने संबोधन में जेवर एयरपोर्ट (Jewar Airport) को लेकर कहा कि मुझे याद है जब मैं उत्तर प्रदेश का मुख्यमंत्री था तो जेवर एयरपोर्ट का प्रस्ताव लेकर मैं भारत सरकार के पास गया था, बीच में दूसरी सरकारें आती रही और उसे ठंडे बस्ते में डाल दिया। लेकिन मैंने प्रधानमंत्री मोदी और मुख्यमंत्री योगी ने संकल्प ले लिया कि जेवर में भारत का सबसे बड़ा एयरपोर्ट बनाना है तो आज यह एयरपोर्ट लगभग बनकर तैयार है।

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह (Rajnath Singh) ने कहा कि उत्तर प्रदेश जिनकी गणना गरीब राज्यों में की जाती थी लेकिन आज सीना ठोककर आप कह सकते हैं कि डबल इंजन की सरकार के कारण करिश्मा हुआ है। आज उत्तर प्रदेश की गणना गरीब राज्यों में नहीं की जाती है, कुछ ही वर्षों में उत्तर प्रदेश की अर्थव्यवस्था का आकार वन ट्रिलियन डॉलर तक पहुंच जाएगा। यह कोई छोटी उपलब्धि नहीं है, देश की अर्थव्यवस्था में पांचवां हिस्सा उत्तर प्रदेश का होगा।

उन्होंने कहा कि बीजेपी (BJP) एक ऐसी पार्टी है कि जो कहती है वो करती है। वर्ष 1951 से हम कहते आ रहे हैं कि जिस दिन संसद के दोनों सदनों में हमें बहुमत मिल जाएगा हम धारा 370 को हटा देंगे। और आपने देखा कि बहुमत मिलते ही हमने धारा 370 हटा दिया। हम 1984 से कहते आ रहे हैं कि जिस दिन केंद्र में हमारी सरकार बन जाएगी अयोध्या की धरती पर भव्य राम मंदिर बनकर रहेगा। हम नारे लगाते थे ‘राम लला हम आएंगे, मंदिर वहीं बनाएंगे’।

आज अयोध्या की धरती पर भव्य राम मंदिर (Ram Mandir) बन गया और हमारे प्रधानमंत्री ने 22 जनवरी को देश के सभी संत महात्माओं की नेतृत्व में रामलला की प्राण-प्रतिष्ठा कर दी, जो कहा था करके दिखा दिया। अब भगवान राम अपनी कुटिया से निकलकर महल में पहुंच चुके हैं तो अब भारत में रामराज्य की स्थापना हो कर रहेगा। बीजेपी जो कहती है वह करती है।

उन्होंने कहा कि जनता की आंख में धूल झोंककर राजनीति मत करो, आंख में आंख डालकर राजनीति करो। जनता को धोखे में रखकर मैंने कभी राजनीति नहीं की है। आज से कुछ दिन पहले जब अंतरराष्ट्रीय मंचों पर भारत बोलता था तो कोई ध्यान से नहीं सुनता था लेकिन आज जब भारत बोलता है तो पूरी दुनिया कान खोलकर सुनती है। आज भारत 11वें स्थान से पांचवें स्थान पर पहुंच गया और 2027 तक हमारा भारत टाप 3 देशों में आकर खड़ा हो जाएगा।

रक्षा मंत्री राजनाथ ने कहा कि आज हम भारत वासियों के हाथों से मिसाइल बनाते हैं। जो पहले आयात करते थे, अब निर्यात करते हैं। अब भारत कमजोर देश नहीं बल्कि मजबूत देश बन गया है, कोई अगर भारत की तरफ आंख उठाए तो उसे मुंह तोड़ जवाब दे सकता है। संबोधन के अंत में उन्होंने कहा कि डॉ. महेश शर्मा (Dr. Mahesh Sharma) अपने क्षेत्र के विकास के लिए मंत्रियों को बहुत परेशान करते हैं। यदि नरेंद्र मोदी को प्रधानमंत्री बनाना है तो डॉ. महेश शर्मा को एक बड़ी जीत दिलवाकर भारत की संसद में भेजना है और अगली बार स्वागत करवाने नहीं बल्कि आपका आभार व्यक्त करने आऊंगा।

जनसभा में बीजेपी प्रत्याशी डॉ. महेश शर्मा (Dr. Mahesh Sharma) ने कहा कि आप सभी लोगों का मुझपर कर्ज है। मास्टर के बेटे को आपने यहां तक पहुंचाया, मोदी सरकार में 4-4 मंत्रालयों में काम करने का अवसर मिला। मैं आप सभी का कर्ज कभी नहीं चुका सकता हूं। उन्होंने कहा कि आप लोगों ने थोड़ा बहुत कर्ज चुकाने का अवसर मुझे भी दिया है। 26 तारीख को आपके आशीर्वाद की अनुकंपा पर कह रहा हूं कि यदि आपने तीसरी बार मौका दिया तो पूरी ईमानदारी के साथ आपका कार्य और आपकी सेवा करूंगा। आपने जो पगड़ी दिया है उसपर कभी भी दाग नहीं लगने दूंगा।

जानिए गौतमबुद्ध नगर लोकसभा में वोटरों की संख्या

गौतमबुद्ध नगर लोकसभा सीट (Lok Sabha seat) पर इस बार 26.75 लाख लोग अपना वोट देंगे। पूरी लोकसभा सीट पर 26,75,148 लोग अपने मत का इस्तेमाल करेंगे। इसमें सबसे ज्यादा मतदाता नोएडा विधानसभा में हैं। गौतमबुद्ध नगर जिला प्रशासन के मुताबिक सबसे ज्यादा मतदाता नोएडा विधानसभा क्षेत्र में है। अकेले नोएडा विधानसभा क्षेत्र में 7,82,872 मतदाता हैं। उसके बाद दादरी विधानसभा में 7,29,481 मतदाता हैं। तीसरे नंबर पर जेवर में 3,69,824 मतदाता हैं। सिकंदराबाद विधानसभा में 3,99,091 मतदाता हैं। खुर्जा विधानसभा में 3,93,880 मतदाता हैं। कुल मिलाकर गौतमबुद्ध नगर लोकसभा सीट पर 26,75,148 मतदाता हैं। इसमें से सिकंदराबाद और खुर्जा विधानसभा बुलन्दशहर जिले में आती है।

इस अवसर पर जिले के प्रभारी कुंवर बृजेश सिंह, क्षेत्रीय अध्यक्ष सतेन्द्र सिसोदिया, पूर्व एमएलसी संतोष शर्मा, एमएलसी नरेन्द्र भाटी, जिलाध्यक्ष गजेन्द्र मावी, नोएडा महानगर अध्यक्ष मनोज गुप्ता, जिला अध्यक्ष बुलन्दशहर विकास चौहान, एमएलसी श्रीचंद शर्मा, दादरी विधायक तेजपाल सिंह नागर, जेवर विधायक धीरेन्द्र सिंह, सिकंदराबाद विधायक लक्ष्मीराज सिंह, खुर्जा विधायक मीनाक्षी सिंह, राष्ट्रीय लोकदल के अध्यक्ष त्रिलोक त्यागी, जिला पंचायत अध्यक्ष गौतमबुद्धनगर अमित चौधरी, अभिषेक शर्मा, आशीष वत्स, मदन चौहान, मान सिंह चौहान, डॉ. वीएस चौहान, ठा. एनपी सिंह, नरेन्द्र प्रधान, मनोज सिसोदिया, विचित्र तोमर, राकेश राणा, सरोज मुंशी सहित अन्य लोग उपस्थित रहें।