Rajasthan

Rajasthan की बेटियों को मिला बड़ा तोहफा, CM भजनलाल शर्मा ने बांटी ई-साइकिलें

राजनीति राजस्थान
Spread the love

मुख्यमंत्री बोले- ‘बेटियों की मुस्कान हमारी ताकत’

Rajasthan News: राजस्थान सरकार ने बेटियों और महिलाओं के सशक्तीकरण की दिशा में एक और महत्वपूर्ण कदम उठाया है। सीएम भजनलाल शर्मा (CM Bhajan Lal Sharma) ने शनिवार को अपने निवास पर आयोजित एक समारोह में बालिकाओं और कामकाजी महिलाओं को ई-साइकिल (E-Cycle) वितरित की। इस अवसर पर उन्होंने कहा, ‘बेटियों की मुस्कान ही हमारी असली ताकत है।’ यह पहल न केवल बेटियों की शिक्षा को सुगम बनाएगी, बल्कि उनके सपनों को नई रफ्तार भी देगी।

Pic Social Media

बेटियों के लिए योजनाओं का लाभ

सीएम भजनलाल शर्मा (CM Bhajan Lal Sharma) ने कहा कि राजस्थान सरकार ने बेटियों के लिए कई योजनाएं शुरू की हैं। गार्गी पुरस्कार योजना के तहत अब तक 3.90 लाख बालिकाओं को प्रोत्साहन मिला है, जबकि बालिका प्रोत्साहन योजना से करीब 2 लाख छात्राओं को लाभ हुआ है। लाडो प्रोत्साहन योजना के तहत गरीब परिवारों की बेटियों के जन्म पर 1.50 लाख रुपये का सेविंग बॉन्ड दिया जा रहा है। इसके अलावा, 11 लाख से अधिक छात्राओं को अब तक साइकिल उपलब्ध कराई जा चुकी है, जिससे उनकी पढ़ाई और आवागमन आसान हुआ है।

Pic Social Media

ये भी पढ़ेंः Rajasthan News: भजनलाल शर्मा की केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल खट्टर से मुलाकात

महिला सशक्तीकरण पर जोर

मुख्यमंत्री ने जोर देकर कहा कि महिला सशक्तीकरण केवल शिक्षा तक सीमित नहीं है, बल्कि आर्थिक स्वतंत्रता भी उतनी ही महत्वपूर्ण है। इसके लिए राज्य सरकार ने मुख्यमंत्री नारी शक्ति उद्यम प्रोत्साहन योजना, प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना, और मुख्यमंत्री मातृत्व पोषण योजना शुरू की हैं। मातृ वंदना योजना के तहत प्रोत्साहन राशि को बढ़ाकर 6,500 रुपये कर दिया गया है। साथ ही, सरकार ने अगले पांच वर्षों में 10 लाख से अधिक रोजगार के अवसर सृजित करने का संकल्प लिया है, जिसमें महिलाओं की भागीदारी को प्राथमिकता दी जाएगी।

Pic Social Media

ये भी पढ़ेंः Rajasthan: पहला प्रवासी राजस्थानी दिवस 10 दिसंबर, ‘राइजिंग राजस्थान’ पार्टनरशिप कॉन्क्लेव 2025 भी करेगी आयोजित

बेटियों के उज्ज्वल भविष्य का संकल्प

मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा (CM Bhajan Lal Sharma) ने बालिकाओं और कामकाजी महिलाओं को प्रेरित करते हुए कहा कि वे कठिन परिश्रम और आत्मविश्वास से अपने सपनों को साकार करें। उन्होंने दोहराया कि राजस्थान सरकार बेटियों और महिलाओं के उज्ज्वल भविष्य के लिए हर कदम पर उनके साथ है। समारोह में बड़ी संख्या में छात्राएं और महिलाएं मौजूद थीं, जिन्होंने इस पहल की सराहना की। यह कदम बेटियों को शिक्षा और आत्मनिर्भरता की ओर बढ़ाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा।