Rajasthan

Rajasthan: बीकानेर हाउस में चल रहे राजस्थान उत्सव 2025 में आयोजित विभिन्न प्रतियोगितांए बनी आकर्षण का केन्द्र

राजनीति राजस्थान
Spread the love

बीकानेर हाउस में चल रहे राजस्थान उत्सव 2025 में आयोजित विभिन्न प्रतियोगितांए बनी आकर्षण का केन्द्र

Delhi News: राजस्थान( Rajasthan) के मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा द्वारा शुभारंभ हुए नौ दिवसीय राजस्थान उत्सव में लोगों के मनोरंजन के लिए करवाई जा रही विभिन्न प्रतियोगिताएं आकर्षण का केन्द्र बनी हुई है। इन प्रतियोगिताओं में हर वर्ग के सभी प्रतिभागी बड़ी संख्या में भाग ले रहे हैं।

ये भी पढ़े: Rajasthan News: बीकानेर हाउस परिसर में राजस्थान उत्सव-2025 का आयोजन

02 अप्रैल, 2025 तक बीकानेर हाउस में चलने वाले इस राजस्थान उत्सव में शुक्रवार को गोलगप्पे खाने की प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें लगभग 41 पंजीकृत महिलाओं और पुरूषों के अतिरिक्त बच्चों ने भी भाग लिया। इस प्रतियोगिता के आयोजन के समय उपस्थित सभी आगंतुकों ने खूब आनंद लिया। इससे पूर्व आयोजित मेहंदी प्रतियोगिता में भी बड़ी संख्या में महिलाओं ने भाग लेकर अपने हाथों में विभिन्न डिजाईन की मेहंदी लगवाकर अपनी फोटोज खिंचवाई।

इसी प्रकार पेंटिंग प्रतियोगिता में भी स्कूली छात्र-छात्राओं सहित अन्य आगंतुकों ने भी भाग लिया। पंजीकृत प्रतिभागियों की संख्या बढ़ने के कारण इस प्रतियोगिता को दो वर्ग में विभाजित किया गया। इनमें सभी ने प्रतियोगिताओं में पेंटिंग काम्पीटिशन में प्रतिभागी जोर-जोर से सम्मिलित होकर अपनी कला का प्रदर्शन किया।

दिल्ली में अतिरिक्त आवासीय आयुक्त अंजु ओम प्रकाश ने बताया कि इन सभी प्रतियोगिताओं के परिणाम के लिए जजों की कमेटियां बनाई गई जिनके द्वारा हर प्रतियोगिता में से प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय श्रेणी के विजेताओं को पुरस्कार से सम्मानित किया गया। इसके अतिरिक्त प्रतियोगिता में भाग लेने वाले सभी प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र प्रदान किए गए।

राजस्थान औद्योगिक संवर्द्धन कार्यक्रम का आयोजन

राजीविका क्राफ्ट फेयर और फूड फेस्टिवल के श्रंखला में शुक्रवार को राजस्थान औद्योगिक संवर्द्धन कार्यक्रम का आयोजन भी किया गया। जिसमें राजस्थान उत्सव में पधारे अतिथिगण को राजस्थान में निवेश प्रोत्साहन हेतु समर्पित ईवी जोन, पेट्रो जो, आई-टी पार्क, ऑटो जोन प्रत्यक्ष आवंटन योजना 2025 राइजिंग राजस्थान में एमओयू करने वाले निवेशकों के लिए आरक्षित मूल्य पर औद्योगिक भूखंड का डायरेक्ट आवंटन, राजस्थान निवेश प्रोत्साहन योजना 2024 के बारे में जानकारी दी।

ये भी पढ़े: Rajasthan पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए बीकानेर हाउस में टूरिज्म मीट का आयोजन

पर्यटन सचिव श्री रवि जैन ने किया राजस्थान उत्सव का अवलोकन

राजस्थान के पर्यटन सचिव रवि जैन ने शुक्रवार को राजस्थान उत्सव 2025 का अवलोकन किया। इस अवसर पर पर्यटन विभाग के सहायक निदेशक छतरपाल यादव ने पर्यटन सचिव को इस उत्सव में पर्यटन के प्रचार-प्रसार के लिए उनके कार्यालय द्वारा किए जा रहे प्रयासों की विस्तृत जानकारी दी।

ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करें https://whatsapp.com/channel/0029VaBE9cCLNSa3k4cMfg25