Rajasthan: राजस्थान में युवाओं को मिला रोजगार, 67 हजार नियुक्तियां, 1.87 लाख पदों पर प्रक्रिया जारी: CM भजनलाल
Rajasthan News: राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा प्रधानमंत्री मोदी की अध्यक्षता में हुई नीति आयोग की बैठक में शामिल हुए। सीएम भजनलाल शर्मा (CM Bhajan Lal Sharma) ने इस बैठक में विकसित राजस्थान के संकल्प को पूरा करने की दिशा में किए जा रहे प्रयासों को लेकर जानकारी साझा की। उन्होंने प्रदेश में जल और ऊर्जा सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए केंद्र सरकार (Central Government) से अधिक सहयोग का भी इस दौरान अनुरोध किया। नीति आयोग की बैठक में मुख्यमंत्री शर्मा (CM Sharma) ने कहा कि हमारी सरकार विकसित राजस्थान का लक्ष्य हासिल करने के लिए हर पहलू पर तेजी से काम कर रही है। इसी दिशा में आर्थिक समृद्धि, सतत् विकास और समावेशी प्रगति को केन्द्र में रखते हुए नीति आयोग (Neeti Aayog) के दिशा-निर्देशों के मुताबिक विकसित राजस्थान@2047 विजन डॉक्यूमेंट बनाया जा रहा है। सीएम ने रामजल सेतु लिंक परियोजना और यमुना जल समझौते को मूर्त रूप देने के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि ये जल परियोजनाएं विकसित राजस्थान के संकल्प को साकार करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगी।
ये भी पढे़ंः Rajasthan: सरकारी कर्मचारियों के लिए खुशखबरी, CM भजनलाल शर्मा ने कर दिया बड़ा ऐलान
सीएम भजनलाल शर्मा (CM Bhajan Lal Sharma) ने ऑपरेशन सिंदूर (Operation Sindoor) का जिक्र करते हुए कहा कि पीएम नरेन्द्र मोदी ने आतंकवाद के खिलाफ सशक्त और साहसी रुख दिखाकर देश को वैश्विक मंच पर सम्मान दिलाने का काम किया है। उन्होंने कहा कि 22 मई को बीकानेर जिले में संबोधन के समय जनसाधारण में जो अद्भुत उत्साह एवं राष्ट्रभक्ति का जज्बा देखने को मिला वैसा भावुक दृश्य मैंने अपने जीवन में कभी नहीं देखा।
राइजिंग राजस्थान समिट से प्रदेश को मिली नई उड़ान
उन्होंने बैठक में आगे कहा कि राइजिंग राजस्थान ग्लोबल इन्वेस्टमेंट समिट (Rising Rajasthan Global Investment Summit) में प्राप्त हुए 35 लाख करोड़ रुपए से ज्यादा के निवेश प्रस्तावों में से सवा तीन लाख करोड़ रुपए से अधिक के निवेश प्रस्ताव धरातल पर प्रारम्भ हो चुके हैं। सीएम ने बताया कि राजस्थान सरकार ने एक जिला एक उत्पाद नीति 2024, एमएसएमई पॉलिसी 2024, निर्यात प्रोत्साहन नीति 2024, एकीकृत क्लस्टर विकास योजना, लॉजिस्टिक पॉलिसी 2025, डाटा सेंटर पॉलिसी 2025, टेक्सटाइल एवं अपैरल पॉलिसी 2025 को तैयार करके राजस्थान में समावेशी विकास और रोजगार के अवसर सृजन करने की दिशा में उत्कृष्ट काम किया है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि राजस्थान में ईज ऑफ डूइंग बिजनेस आधारित इंडस्ट्रीयल पॉलिसी जल्द ही जारी कर दी जाएगी। साथ ही, ट्रेडिंग सेक्टर के विकास और संवर्धन के लिए राजस्थान ट्रेड प्रमोशन पॉलिसी लाई जा रही है। उन्होंने बताया कि राजस्थान में 15 औद्योगिक क्षेत्र की स्थापना के लिए 2000 करोड़ रुपए से ज्यादा के काम शुरू किए गए हैं और 20 नए औद्योगिक क्षेत्र प्लॉट आवंटन के खोले गए हैं।
ये भी पढे़ंः Rajasthan: CM भजनलाल ने किसानों की दी बड़ी राहत, नई कृषि मंडियों के लिए फ्री भूमि आवंटन को दी मंजूरी
युवाओं को मिल रही नौकरी-सीएम शर्मा
सीएम भजनलाल शर्मा (CM Bhajan Lal Sharma) ने कहा कि राजस्थान (Rajasthan) के युवाओं को स्टार्टअप स्थापित करने और रोजगार प्रदाता बनने के लिए अटल इन्टरप्रेन्योरशिप प्रोग्राम की शुरुआत की है। मुख्यमंत्री ने बताया कि राज्य में समयबद्ध रूप से भर्ती परीक्षा आयोजित करवाकर 67 हजार से अधिक पदों पर नियुक्तियां प्रदान की गई है और 1 लाख 87 हजार पदों के लिए प्रक्रिया विभिन्न चरणों में है। सीएम शर्मा ने कहा कि अक्षय ऊर्जा क्षमता में 10 हजार मेगावाट की वृद्धि की गई है। साथ ही राजस्थान सौर ऊर्जा एवं अक्षय ऊर्जा क्षमता में देश प्रथम स्थान पर है।
केन्द्र सरकार से सीएम ने किया यह अनुरोध
नीति आयोग की इस बैठक में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने केंद्र सरकार से अनुरोध करते हुए कहा कि पोंग बांध की कुल भराव क्षमता 1400 फीट ऊंचाई तक अनुमत है, लेकिन पर्याप्त वर्षा के दौरान भी इस बांध में अधिकतम सीमा तक जल भराव नहीं हो पा रहा है। पोंग बांध को पूर्ण क्षमता तक जल भराव करने के संबंध में शीघ्र निर्णय लिया जाए, जिससे भागीदार राज्यों को अपने हिस्से का पूर्ण जल प्राप्त हो सके। इसके साथ ही सीएम शर्मा ने 51.5 किलोमीटर लंबी फिरोजपुर फीडर की लाइनिंग के लिए स्वीकृति शीघ्र प्रदान करने का भी आग्रह किया।
मुख्यमंत्री ने कहा कि कालीसिंध और छबड़ा थर्मल परियोजनाओं में अतिरिक्त इकाइयों एवं 3200 मेगावाट की नई थर्मल इकाई को पिट हैड से 500 किलोमीटर से अधिक दूरी होने के कारण राज्य में स्थापना के लिए शिथिलन प्रदान की जाए। साथ ही, उन्होंने साउथ ईस्टर्न कोल फील्ड से दिए जा रहे 20 लाख मीट्रिक टन कोयले को नॉर्दन कोलफील्ड से उपलब्ध करवाने का भी अनुरोध किया।