Rajasthan: 25 से 31 मार्च तक होगा राजस्थान दिवस का उत्सव, प्रदेश वासियों को मिलेगी कई सौगातें
Rajasthan News: राजस्थान की भजनलाल सरकार इस बार भी राजस्थान दिवस को बहुत भव्य बनाने जा रही है। राजस्थान दिवस (चैत्र शुक्ल प्रतिपदा, 30 मार्च) के उपलक्ष्य में भजनलाल सरकार (Bhajanlal Sarkar) राज्यभर में बड़े स्तर पर कार्यक्रम आयोजित करने जा रही है। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा (CM Bhajan Lal Sharma) के निर्देश पर 25 से 31 मार्च तक प्रदेशभर में आयोजित होने वाले कार्यक्रमों के माध्यम से प्रदेश के गरीब, युवा, महिला और किसानों को विशेष सौगातें मिलेंगी। साथ ही निवेश उत्सव, सुशासन समारोह और सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित होंगे।
ये भी पढे़ंः Rajasthan: भजनलाल सरकार का युवाओं को तोहफा, 50 हजार से अधिक पदों पर निकाली बंपर भर्ती

25 से 31 मार्च तक होंगे विभिन्न कार्यक्रम
राजस्थान दिवस समारोह (Rajasthan Day Celebration) का आगाज 25 मार्च को मरूधरा बाड़मेर (Marudhara Barmer) से सीएम भजनलाल शर्मा की मौजूदगी में आयोजित मातृवन्दन को समर्पित महिला सम्मेलन से होगा। वहीं 26 मार्च को किसान सम्मेलन और एफ.पी.ओ. कार्यक्रम के प्रमुख समारोह का आयोजन बीकानेर में और 27 मार्च को गरीब और अन्त्योदय का प्रमुख कार्यक्रम भरतपुर में आयोजित किया जाएगा।
ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करें https://whatsapp.com/channel/0029VaBE9cCLNSa3k4cMfg25
इसी प्रकार 28 मार्च को सुशासन समारोह का आयोजन भीलवाड़ा में और 29 मार्च को युवा और रोजगार उत्सव का आयोजन कोटा में किया जाएगा। राज्य स्तरीय सांस्कृतिक कार्यक्रम 30 मार्च (चैत्र शुक्ल प्रतिपदा) को और राज्य स्तरीय निवेश उत्सव 31 मार्च को जयपुर में आयोजित किया जाएगा।
प्रदेश वासियों को मिलेगी कई बड़ी सौगातें
राजस्थान दिवस के मौके पर आयोजित होने वाले महिला सम्मेलन के जरिए से लाड़ो प्रोत्साहन योजना की लाभार्थियों और विभिन्न महिला समूहों को सीआईएफ राशि का हस्तान्तरण किया जाएगा। इसके साथ ही भजनलाल सरकार प्रदेश की महिलाओं को इंडक्शन कुकटाप, कालीबाई भील योजना के तहत स्कूटी वितरण और विवेकानन्द स्कॉलरशिप योजना के लाभान्वितों को स्वीकृति पत्र का वितरण सहित कई सौगातें दी जाएगी। इसी प्रकार किसान सम्मेलन के तहत किसानों को विभिन्न योजनाओं के अंतर्गत अनुदान हस्तान्तरण के माध्यम से लाभान्वित किया जाएगा।
ये भी पढ़ेंः Rajasthan: पर्यावरण संरक्षण के लिए भजनलाल सरकार का बड़ा कदम, इस साल लगाए जाएंगे 10 करोड़ पौधे
31 मार्च को एमओयू मॉनिटरिंग मोबाइल एप का शुभारंभ
आपको बता दें कि राजस्थान दिवस के दिन 30 मार्च को जयपुर में राज्य स्तरीय सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। इसी तरह निवेश उत्सव के तहत 31 मार्च को राइजिंग राजस्थान ग्लोबल इन्वेस्टमेंट समिट में हस्ताक्षरित निवेश एमओयू की ग्राउंड ब्रेकिंग और निवेश प्रस्तावों की मॉनिटरिंग के लिए मोबाइल एप का शुभारंभ किया जाएगा। साथ ही, राजस्थान में निवेश करने वाले निवेशकों को भू-आवंटन पत्र प्रदान किए जाएंगे। इसके अलावा इस मौके पर लॉजिस्टिक, डेटा सेंटर व टैक्सटाईल पॉलिसी का विमोचन भी किया जाएगा।

