Rajasthan

Rajasthan: CM भजनलाल शर्मा की जनसुनवाई, कहा- समस्याओं के समाधान में लापरवाही बर्दाश्त नहीं

राजनीति राजस्थान
Spread the love

Rajasthan के CM भजनलाल शर्मा ने मुख्यमंत्री निवास पर आयोजित नियमित जनसुनवाई में आमजन की समस्याएं सुनीं।

Rajasthan News: राजस्थान के सीएम भजनलाल शर्मा (CM Bhajanlal Sharma) ने मुख्यमंत्री निवास पर आयोजित नियमित जनसुनवाई में आमजन की समस्याएं सुनीं और कई मामलों का मौके पर ही निस्तारण किया। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि सभी शिकायतों का समयबद्ध समाधान सुनिश्चित किया जाए और उनका फॉलोअप भी किया जाए। सीएम शर्मा ने स्पष्ट किया कि जनता की समस्याओं के समाधान में किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

Pic Social Media

समस्याओं के समाधान में लापरवाही बर्दाश्त नहीं

सीएम भजनलाल शर्मा (CM Bhajanlal Sharma) ने कहा कि जन आकांक्षाओं की पूर्ति और उनकी समस्याओं का त्वरित निस्तारण उनकी सरकार के ‘सुराज’ का मूल मंत्र है। उन्होंने अधिकारियों को चेतावनी दी कि जनता से जुड़े कार्यों में कोताही बरतने वाले कार्मिकों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। साथ ही, उन्होंने निर्देश दिए कि परिवादियों को उनकी शिकायतों की प्रगति की नियमित जानकारी दी जाए।

ये भी पढ़ेंः Rajasthan: पेंशनर्स के लिए भजनलाल सरकार का बड़ा फैसला, OPD दवाइयों और मेडिकल टेस्ट में मिलेगी राहत

Pic Social Media

मौके पर मिली राहत

जनसुनवाई में आए कई लोगों की समस्याओं का तत्काल समाधान किया गया। गरीब, किसान, महिलाओं, युवाओं, दिव्यांगों और बुजुर्गों की शिकायतों को प्राथमिकता दी गई। बीकानेर से आए विशेष योग्यजन जगदीश प्रसाद ने आर्थिक तंगी के कारण धार्मिक यात्रा न कर पाने की बात कही। सीएम भजनलाल शर्मा ने तुरंत अधिकारियों को निर्देश देकर उनकी फ्री धार्मिक यात्रा की व्यवस्था कराई, जिसके लिए जगदीश ने आभार व्यक्त किया।

Pic Social Media

ये भी पढ़ेंः Rajasthan News: कृषक उपहार योजना’ में संशोधन को स्वीकृति, ई-नाम पोर्टल पर कृषि जिंसों की बिक्री को मिलेगा प्रोत्साहन

विभिन्न विभागों की शिकायतें सुनीं

जनसुनवाई के दौरान सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता, ग्रामीण विकास, पंचायती राज, गृह, राजस्व, सिंचाई, जयपुर विकास प्राधिकरण, नगर निगम, शिक्षा, चिकित्सा, पेयजल और ऊर्जा विभागों से संबंधित शिकायतें सुनी गईं। कई मामलों में तत्काल राहत प्रदान की गई, जिससे परिवादियों को त्वरित न्याय मिला। सीएम शर्मा ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि सभी शिकायतों का निस्तारण पारदर्शी और प्रभावी ढंग से किया जाए।