Rajasthan: महिला दिवस पर राजस्थान की महिलाओं और लड़कियों को मिला बड़ा तोहफा, पढ़िए पूरी खबर
Rajasthan News: राजस्थान की भजनलाल सरकार (Bhajanlal Sarkar) ने अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस (International Women’s Day) के मौके पर राज्य की महिलाओं को दो बड़ा तोहफा दिया है। आपको बता दें कि आज यानी 8 मार्च को दुनियाभर में अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस मनाया जा रहा है। अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस (International Women’s Day) के मौके पर राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा (CM Bhajan Lal Sharma) ने प्रदेश की महिलाओं के लिए बड़ी घोषणा कर दिए हैं। सीएम भजनलाल शर्मा ने अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के मौके पर महिलाओं के लिए बड़ी घोषणा करते हुए पूरे राजस्थान में रोडवेज की बसों में महिलाओं के लिए फ्री यात्रा की घोषणा की है। रोडवेज की चेयरपर्सन शुभ्रा सिंह के निर्देश पर इसको लेकर आदेश जारी हुआ। रोडवेज के प्रबंध निदेशक पुरुषोत्तम शर्मा ने जानकारी दी कि फ्री यात्रा की सुविधा 8 मार्च की मध्य रात्रि से 11:59 बजे तक उपलब्ध रहेगी।
ये भी पढे़ंः Rajasthan: CM भजनलाल शर्मा का बड़ा दावा, बोले-राजस्थान में पेपर लीक पर लगा पूर्ण विराम

आपको बता दें कि यह ऑफर राजस्थान (Rajasthan) की राज्य सीमा के भीतर चलने वाली सभी साधारण और एक्सप्रेस बसों पर लागू है। एसी और वोल्वो बसें इस योजना में शामिल नहीं किया गया है। अंतरराज्यीय मार्गों पर चलने वाली बसों में यात्रा करने वालों के लिए फ्री यात्रा केवल राजस्थान की सीमा के अन्दर ही लागू होगी। अधिकारी ने जानकारी दी कि अगर कोई महिला जयपुर से दिल्ली की यात्रा कर रही है, तो राजस्थान के भीतर उसकी यात्रा फ्री होगी और राज्य की सीमा पार करने के बाद उसे दिल्ली की शेष यात्रा के लिए टिकट खरीदना होगा।
राजस्थान की सीमा के अंदर लागू होगी ये सुविधा
राजस्थान रोडवेज की कार्यकारी निदेशक (यातायात) ज्योति चौहान ने इस बात पर जोर दिया कि इस पहल का उद्देश्य महिलाओं को सशक्त बनाना और उनकी गतिशीलता को बढ़ाना है। उन्होंने दोहराया कि फ्री यात्रा सुविधा केवल गैर-एसी बसों के लिए उपलब्ध है और यह राजस्थान के अंदर ही मिल सकेगी। अधिकारियों ने बताया कि यह पहल महिलाओं के कल्याण के लिए सरकार की प्रतिबद्धता को दर्शाती है।
ये भी पढ़ेंः Jaipur: राजस्थान के CM भजनलाल शर्मा ने मंत्रियों को बड़ी नसीहत दे दी
पर्यटन स्थलों पर फ्री एंट्री
इसके साथ ही भजनलाल सरकार ने निर्णय लिया है कि महिला दिवस के अवसर पर राजस्थान के पुरातत्व और संग्रहालय विभाग के अधीन आने वाले सभी राजकीय संग्रहालयों और स्मारकों में महिलाओं और लड़कियों का प्रवेश निःशुल्क रहेगा। इसमें बूंदी स्थित सुख महल, राजकीय संग्रहालय, रानीजी की बावड़ी और चौरासी खम्भों की छतरी जैसे प्रमुख पर्यटन स्थल शामिल हैं।
ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करें https://whatsapp.com/channel/0029VaBE9cCLNSa3k4cMfg25
इसका उद्देश्य इस विशेष मौके पर महिलाओं के लिए सुविधाजनक और लागत-मुक्त यात्रा का अनुभव प्रदान करना है। आपको बता दें कि महिलाओं के योगदान को पहचानने और सम्मान देने के लिए हर साल 8 मार्च को अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस मनाया जाता है। अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस 2025 को एक्सीलरेट एक्शन थीम पर मनाया जाएगा। एक्सीलरेट एक्शन महिलाओं की प्रगति को सकारात्मक रूप से प्रभावित करने वाली रणनीतियों, संसाधनों और गतिविधियों को आगे बढ़ाने का एक विश्वव्यापी आह्वान है।

