मुख्यमंत्री ने डॉक्टरों को बताया भगवान के समान
Rajasthan News: राजस्थान के सीएम भजनलाल शर्मा (CM Bhajanlal Sharma) ने डॉक्टर्स-डे (Doctors Day) के मौके पर राज्य की चिकित्सा व्यवस्था (Medical Arrangements) में सुधार को लेकर अपनी सरकार की उपलब्धियां गिनाईं। उन्होंने दावा किया कि राजस्थान की स्वास्थ्य सेवाओं में बीते डेढ़ साल में अभूतपूर्व सुधार हुआ है, जो अब पूरे देश में मिसाल बन रहा है। पढ़िए पूरी खबर…

सीएम शर्मा ने डॉक्टरों को बताया भगवान के समान
सीएम भजनलाल शर्मा (CM Bhajanlal Sharma) ने कहा कि डॉक्टरों को हमेशा भगवान के समान दर्जा दिया गया है क्योंकि वे दूसरों की जान बचाने के लिए अपनी जान की परवाह नहीं करते। कोरोना महामारी के दौरान डॉक्टरों ने निःस्वार्थ भाव से सेवा दी, जिसके लिए वे सदैव सम्मान के पात्र हैं।
ये भी पढ़ेंः Rajasthan: CM भजनलाल का विपक्ष पर तंज, कहा- ‘हमने डेढ़ साल में कर दिखाया, जो वे 5 साल में नहीं कर पाए’
कांग्रेस सरकार पर साधा निशाना
मुख्यमंत्री ने पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि उस समय प्रदेश की चिकित्सा व्यवस्था दयनीय स्थिति में पहुंच गई थी। चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना के तहत सिर्फ 1,800 पैकेज शामिल किए गए थे, जिससे कई जरूरी बीमारियों का इलाज नहीं हो पा रहा था। उन्होंने बताया कि वर्तमान सरकार ने इस योजना में अब 2,300 से अधिक पैकेज शामिल किए हैं।

रिकॉर्ड बजट आवंटन
सीएम भजनलाल शर्मा (CM Bhajanlal Sharma) ने कहा कि उनकी सरकार ने अपने पहले बजट में स्वास्थ्य सेवाओं के लिए 27,660 करोड़ का प्रावधान किया, जो कुल बजट का 8.26% हिस्सा है। उन्होंने कहा कि पूर्व की सरकार कभी भी 6% से अधिक बजट स्वास्थ्य क्षेत्र को नहीं दे पाई।
ये भी पढ़ेंः Rajasthan: CM भजनलाल शर्मा का बड़ा फैसला, 70 हजार से ज्यादा किसानों को मिलेगी राहत
चिकित्सकों को किया सम्मानित
कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने चिकित्सकों को उनके उत्कृष्ट कार्यों और समाज में योगदान के लिए सम्मानित भी किया। इस अवसर पर चिकित्सा मंत्री गजेंद्र सिंह खींवसर, एसएमएस मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ. दीपक माहेश्वरी, जयपुर मेडिकल एसोसिएशन के अध्यक्ष डॉ. जगदीश मोदी और सचिव डॉ. अनुराग तोमर समेत कई वरिष्ठ डॉक्टर मौजूद रहे।

