Rajasthan

Rajasthan News: स्‍थापना का अमृत महोत्‍सव मनायेगी विधान सभा – विधानसभा अध्‍यक्ष वासुदेव देवनानी

राजनीति राजस्थान
Spread the love

विधान सभा को लोकतंत्र का जीवन्‍त स्‍थल बनाने में सहभागी बने विधानसभा के तीन अधिकारी सेवानिवृत्‍त

Rajasthan News: राजस्थान विधानसभा अध्‍यक्ष वासुदेव देवनानी ने कहा है कि राजस्‍थान विधान सभा अपनी स्‍थापना का अमृत महोत्‍सव मनायेगी। उन्‍होंने कहा कि विधान सभा गठन के 75वें वर्ष में प्रवेश के साथ अमृत महोत्‍सव के शुभारम्‍भ की रूप रेखा तैयार की जा रही है। देवनानी मंगलवार को यहां विधान सभा में तीन अधिकारियों के सेवानिवृत्ति समारोह को सम्‍बोधित कर रहे थे। देवनानी ने सेवानिवृत्‍त होने वाले उप सचिव बनवारी लाल मीणा, सहायक सचिव नरेन्द्र कुमार शर्मा और निजी सचिव पुरुषोत्तम शर्मा को उनकी सेवा यात्रा के लिए सम्मानित किया।

ये भी पढ़ें: Rajasthan के सीएम भजनलाल शर्मा ने की पीएम मोदी से मुलाकात, इन मुद्दों पर हुई चर्चा

लोकतंत्र का जीवन्‍त स्‍थल

देवनानी ने कहा कि देश की श्रेष्‍ठ विधानसभाओं में शुमार राजस्‍थान विधान सभा लोकतंत्र का जीवन्‍त स्‍थल है। विधान सभा के राजनैतिक आख्‍यान संग्रहालय को प्रति‍दिन आमजन देखने आते है। श्री देवनानी ने विधान सभा कर्मियों का आव्‍हान किया कि वे भी लोकतंत्र के इस पावन स्‍थल को जीवन्‍त बनाने में सहभागी बने।

राजस्थान विधान सभा प्रदेश की लोकतांत्रिक गरिमा का प्रतीक – विधान सभा अध्‍यक्ष श्री देवनानी ने कहा कि राजस्थान विधान सभा प्रदेश की लोकतांत्रिक गरिमा का प्रतीक है। इसकी प्रतिष्ठा और प्रभावशीलता सभी कर्मियों के परिश्रम और निष्ठा से ही सुनिश्चित होती है। इस मौके पर विधान सभा के प्रमुख सचिव भारत भूषण शर्मा, विशिष्‍ट सहायक के.के. शर्मा, वरिष्ठ उप सचिव पुरुषोत्तम शर्मा, राजस्थान विधान सभा कर्मचारी सहकारी साख समिति के अध्यक्ष रवि जैन सहित विधानसभा के अधिकारी व कर्मचारी मौजूद थे।

ये भी पढ़ें: Rajasthan News: राजस्थान के CM भजन लाल शर्मा की केंद्रीय मंत्रियों से मुलाकात

हिमाचल प्रदेश विधान सभा के पूर्व अध्‍यक्ष ने देखी राजस्‍थान विधान सभा – राजस्थान विधान सभा अध्‍यक्ष श्री वासुदेव देवनानी से मंगलवार को यहां राजस्‍थान विधान सभा में हिमाचल प्रदेश विधान सभा के पूर्व अध्‍यक्ष श्री राजीव बिंदल ने शिष्‍टाचार मुलाकात की। देवनानी ने बिंदल को राजस्‍थान विधान सभा का सदन और भवन का अवलोकन कराया।देवनानी ने डॉ. जोशी को जन्‍मदिवस की दी बधाई – राजस्‍थान विधान सभा अध्‍यक्ष वासुदेव देवनानी ने विधान सभा के पूर्व अध्‍यक्ष डॉ. सी.पी. जोशी को उनके जन्‍मदिवस पर बधाई दी। देवनानी ने डॉ. जोशी को सुदीर्घ एवं स्‍वस्‍थ जीवन के लिए शुभकामनाएं दी।