Rajasthan News: युवाओं को साहिबजादों के आदर्शों से जोड़ना बीजेपी का संकल्पः CM भजनलाल
Rajasthan News: राजस्थान के सिखों के लिए बड़ी और खुश कर देने वाली खबर सामने आ रही है। आपको बता दें कि राजस्थान की भजनलाल सरकार (Bhajanlal Sarkar) ने सिखों के लिए बड़ी घोषणा कर दी है। सीएम भजनलाल शर्मा ने वीर साहिबजादों के लिए बड़ा ऐलान किया है। वीर बाल दिवस के मौके पर मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा (CM Bhajanlal Sharma) ने कहा कि बीजेपी सरकार साहिबजादों (Sahibzaade) के नाम पर छात्रावास के लिए सिख समाज को जमीन का आवंटन करेगी। सीएम ने आगे कहा कि सिख धर्म के दसवें गुरू गोविंद सिंह के साहिबजादों ने मातृ भूमि के लिए अपनी संस्कृति और विचारों के लिए दृढ़ता के साथ अपना जीवन को बलिदान किया था।
ये भी पढ़ेंः Rajasthan: युवाओं के लिए बड़ी खुशखबरी, 11 हजार युवाओं को नौकरी देने जा रही है भजनलाल सरकार

सीएम शर्मा (CM Sharma) ने कहा कि बाबा जोरावर सिंह और बाबा फतेह सिंह ने धर्म की रक्षा और सत्य के लिए अल्प आयु में ही अपने प्राणों का बलिदान दे दिए। यह हम सब के लिए प्रेरणा का स्त्रोत है।
मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने कहा कि अत्याचारी मुगल शासकों ने उन्हें झुकाने और उनका धर्म परिवर्तन करवाने के लिए बहुत प्रयास और तरह तरह के अत्याचार किए लेकिन राष्ट्र और धर्म की रक्षा के लिए साहिबजादो ने हंसते हुए मौत को गले लगा लिया। इसलिए साहिबजादो की शहादत हमें बताती है कि धर्म के मार्ग पर चलने के लिए उम्र नहीं, दृढ संकल्प और साहस की आवश्यकता होती है।
ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करें https://whatsapp.com/channel/0029VaBE9cCLNSa3k4cMfg25
साहिबजादों के आदर्शों को जीवन में शामिल करना चाहिए
सीएम ने इस दौरान कहा कि भारतीय जनता पार्टी का संकल्प है कि सिख धर्म के इन साहिबजादों के बलिदान को देश की युवा पीढ़ी के सामने रखा जाए, उन्हें बताया जाए और देश के युवा वर्ग को इनके आदर्शों पर चलने के लिए प्रेरित किया जाएगा। पीएम नरेंद्र मोदी ने साहिबजादों के शहादत को राष्ट्रीय बाल दिवस घोषित कर उनकी स्मृति को चिर स्थाई बनाने की दिशा में महत्वपूर्ण काम किया है और प्रधानमंत्री मोदी का यह प्रयास हमारी सांस्कृतिक धरोहर को संजोने और आने वाली पीढ़ी तक पहुंचाने के लिए बहुत मायने रखता है। हमें भी वीर साहिबजादों के आदर्शों को अपने जीवन में शामिल करना चाहिए।
ये भी पढ़ेंः Rajasthan: भजनलाल मंत्रिमंडल में बदलाव की चर्चा तेज, नॉन परफॉर्मर मंत्रियों से किया जा सकता है बाहर
बीजेपी अध्यक्ष की ये बात
राजस्थान बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ ने भी कहा कि मुगलों ने इस्लाम धर्म कबूल करवाने के लिए साहिबजादों को खूब यातनाएं दी थी। यह मासूम बच्चों पर दुख की पराकाष्ठा थी। मुगलों ने इन्हें यातनाएं देकर झुकने के लिए मजबूर किया, लेकिन उन्होंने सिर झुकाने की बजाय अपने प्राण न्यौछावर करना उचित समझा। ऐसे वीर बाबा जोरावर सिंह और बाबा फतेह सिंह हम सभी के लिए प्रेरणा के स्त्रोत है।

