Rajasthan: राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा (Bhajanlal Sharma) ने गुरुवार को भारतीय जनता पार्टी (BJP) के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं केंद्रीय मंत्री जेपी नड्डा (JP Nadda) से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने संगठन और सरकार के कामकाज से जुड़े अहम मुद्दों पर चर्चा की। जे.पी. नड्डा के सरकारी आवास पर करीब 1 घंटे तक चली बैठक में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने राज्य में चलाए जा रहे सदस्यता अभियान की प्रगति की जानकारी दी।
सूत्रों के मुताबिक, बैठक में राजस्थान सरकार (Rajasthan Government) के मंत्रियों के कामकाज को लेकर भी चर्चा हुई। इस बैठक के दौरान, विधानसभा उपचुनाव (Assembly By-Election) की तैयारियों को लेकर भी बात हुई। नड्डा (Nadda) के साथ मुलाकात की तस्वीरें शेयर करते मुख्यमंत्री शर्मा ने X पर लिखा, ‘इस अवसर पर राष्ट्रीय अध्यक्ष के साथ ‘राइजिंग राजस्थान’ ग्लोबल इंवेस्टमेंट समिट 2024 (Rising Rajasthan’ Global Investment Summit 2024), राज्य की स्वास्थ्य सेवाओं एवं प्रदेश में राष्ट्रव्यापी सदस्यता अभियान की वर्तमान प्रगति एवं अन्य संगठनात्मक विषयों पर सकारात्मक चर्चा की व उनका आत्मीय मार्गदर्शन प्राप्त किया।
ये भी पढ़ेंः Rajasthan: बेघरों को घर बनाकर देंगे CM Bhajanlal, 21 हजार लोगों को मिला आवासीय पट्टा
इस मुलाकात से पहले राजस्थान के मुख्यमंत्री (Chief Minister) ने विधानसभा चुनाव के समय पार्टी आलाकमान द्वारा बनाए गए चुनाव प्रभारी एवं केंद्रीय मंत्री प्रल्हाद जोशी से भी मुलाकात की। वहीं, जेपी नड्डा (JP Nadda) से मुलाकात करने के बाद भजनलाल शर्मा (Bhajanlal Sharma) ने केंद्रीय मंत्री सीआर पाटिल (CR Patil) से भी उनके आवास पर जाकर मुलाकात की। सीआर पाटिल के आवास पर हुई दोनों नेताओं की बैठक में केंद्रीय मंत्री प्रल्हाद जोशी (Prahlad Joshi) भी मौजूद रहे।