Rajasthan की भजनलाल सरकार ने आम जनता को राहत देने के उद्देश्य से एक बड़ी पहल की है।
Rajasthan News: राजस्थान की भजनलाल शर्मा सरकार ने आम जनता को राहत देने के उद्देश्य से एक बड़ी पहल की है। सीएम भजनलाल शर्मा (CM Bhajanlal Sharma) ने जयपुर में शहरी एवं ग्रामीण सेवा शिविर अभियान की शुरुआत करते हुए इसे ‘वन-स्टॉप समाधान’ (One-Stop Solution) करार दिया। इस अभियान का उद्देश्य सरकारी योजनाओं और सेवाओं को सीधे आम जनता तक पहुंचाना है। सीएम ने इसे ‘वन-स्टॉप समाधान’ बताया, जहां लोगों को एक ही छत के नीचे कई सेवाओं का लाभ मिलेगा।
एक छत के नीचे कई सेवाओं की सुविधा
इस शिविर में जन्म, मृत्यु और विवाह पंजीकरण, नामांतरण, फायर एनओसी और ट्रेड लाइसेंस जैसी सेवाएं तुरंत उपलब्ध कराई जाएंगी। इसके अलावा लीज होल्ड और फ्री होल्ड पट्टे जारी करने, सड़कों और नालियों की मरम्मत, स्ट्रीट लाइटों की मरम्मत और अन्य नगरीय सुविधाओं का भी समाधान शिविर में ही किया जाएगा।
मुख्यमंत्री ने कहा, अब तेजी से होंगे काम
जनता को संबोधित करते हुए सीएम भजनलाल शर्मा (CM Bhajanlal Sharma) ने कहा कि इस शिविर का उद्देश्य जनता के कामों को जल्द से जल्द पूरा करना है। उन्होंने कहा कि केंद्र और राज्य सरकार की कई योजनाएं जरूरतमंदों तक नहीं पहुंच पा रही थीं, अब इन शिविरों के माध्यम से उन तक लाभ पहुंचाया जाएगा। सड़क, सीवरेज या अन्य समस्याओं की शिकायतें शिविर में की जा सकती हैं, जिनका समाधान सरकार प्राथमिकता के आधार पर करेगी।
सफाई, स्ट्रीट लाइट, पशु पकड़ अभियान भी शुरू
शिविरों के माध्यम से निकाय क्षेत्रों में सफाई व्यवस्था को दुरुस्त किया जाएगा। गंदगी वाले ब्लैक स्पॉट को खत्म करने के लिए अभियान चलेगा। बंद पड़ी स्ट्रीट लाइट्स को ठीक कर पुनः शुरू किया जाएगा और नई लाइटें भी लगाई जाएंगी। साथ ही आवारा पशुओं को पकड़ने के लिए विशेष अभियान चलाया जाएगा।
सड़कों और पार्कों की मरम्मत पर जोर
सड़क मरम्मत, पेच वर्क और नए सड़क निर्माण कार्यों के प्रस्तावों को स्वीकृति दी जाएगी। नमो पार्क, सामुदायिक केंद्र और रैन बसेरों जैसे सार्वजनिक स्थलों का सौंदर्यीकरण और बेहतर रखरखाव भी सुनिश्चित किया जाएगा।
योजनाओं का लाभ मौके पर मिलेगा
प्रधानमंत्री स्वनिधि ऋण वितरण, पीएम सूर्य घर योजना (150 यूनिट मुफ्त बिजली) जैसी केंद्र और राज्य सरकार की योजनाओं के आवेदन भी शिविर में लिए जाएंगे और मौके पर ही स्वीकृति दी जाएगी। साथ ही प्रत्येक निकाय स्तर पर सद्भावना केंद्र भी स्थापित किए जाएंगे।
प्रमाण पत्र, लाइसेंस और पट्टों का तत्काल समाधान
अभियान के अंतर्गत लंबित जन्म, मृत्यु और विवाह प्रमाण पत्र तुरंत जारी किए जाएंगे। फायर एनओसी, ट्रेड लाइसेंस और डेयरी बूथ अनुज्ञा पत्र भी शिविर में दिए जाएंगे। मोबाइल टावर, ओएफएफसी लाइसेंस, साइनेज लाइसेंस और सीवर कनेक्शन जैसी सेवाएं भी मौके पर मिलेंगी। ‘शहर चलो’ अभियान के तहत प्रॉपर्टी आईडी भी बनाई जाएगी।
ये भी पढ़ेंः Rajasthan: PM मोदी के जन्मदिन पर CM भजनलाल का सादगी भरा अंदाज, रेहड़ी पर चाय बनाकर आमजन को पिलाई
लीज और फ्री होल्ड पट्टों पर मिलेगी राहत
कृषि भूमि पर बसी आबादियों के लिए लीज होल्ड व फ्री होल्ड पट्टे जारी किए जाएंगे। साथ ही आवंटन नीति के तहत आवंटित भूमि, कच्ची बस्ती और स्टेट ग्रांट की भूमि को छोड़कर अन्य क्षेत्रों में लीज होल्ड से फ्री होल्ड में परिवर्तन किया जाएगा।
लीज पर बड़ी छूट
शिविर में अगर कोई व्यक्ति अपनी संपत्ति की बकाया लीज राशि (वनटाइम 8 साल या फ्री होल्ड 10 साल) एकमुश्त जमा कराता है, तो उस पर लगने वाला ब्याज 100 प्रतिशत माफ किया जाएगा। साथ ही मूल राशि में भी 60 प्रतिशत की छूट दी जाएगी।
ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करें https://whatsapp.com/channel/0029VaBE9cCLNSa3k4cMfg25
भूखंड निर्माण के लिए अतिरिक्त समय
यदि किसी भूखंड पर तय समय में निर्माण नहीं हुआ है, तो पुनर्ग्रहण शुल्क 31 दिसंबर तक जमा कराने पर मालिक को 31 मार्च 2027 तक निर्माण के लिए अतिरिक्त समय मिल जाएगा।
ये भी पढ़ेंः Rajasthan: CM भजनलाल शर्मा का बड़ा कदम, शेखावटी में 662 हवेलियों से बनेगा टूरिज्म हब
जयपुर जेडीए में यहां लगेंगे शिविर
- जोन 1, 2, 4, 9 और 10 के शिविर 18,19 और 20 सितंबर को जयपुर जेडीए मुख्यालय में स्थित नागरिक सेवा केंद्र में लगेंगे।
- जोन 3, 7, 8, 11, 13 और 14 के शिविर 23, 24, 25 और 26 सितंबर को जयपुर जेडीए मुख्यालय में स्थित नागरिक सेवा केंद्र में लगेंगे।
- जोन 5, 6 और 12 के शिविर 1, 3, 6 और 7 अक्टूबर को जयपुर जेडीए मुख्यालय में स्थित नागरिक सेवा केंद्र में लगेंगे।
- पीआरएन (उत्तर) के शिविर 8, 9,10 अक्टूबर को जोन ऑफिस चित्रकूट में लगाए जाएंगे।
- पीआरएन (दक्षिण) के शिविर 14, 15, 16 और 17 अक्टूबर को जोन ऑफिस पत्रकार कॉलोनी, मानसरोवर में लगाए जाएंगे।

