Rajasthan दौरे पर आएंगे बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, भजनलाल मंत्रिमंडल हो सकता है फेरबदल
Rajasthan Politics: राजस्थान का सियासी पारा एक बार फिर से हाई हो गया है। आपको बता दें कि राजस्थान में भजनलाल सरकार (Bhajanlal Sarkar) के मंत्रिमंडल में फेरबदल की चर्चा तेज हो गई है। माना जा रहा है कि जल्द ही सीएम भजनलाल शर्मा मंत्रिमंडल में बदलाव कर सकते हैं। हाल ही में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा (CM Bhajan Lal Sharma) और मदन राठौड़ दिल्ली दौरे पर पहुंचे थे। इसे लेकर कहा जा रहा था कि दोनों ही मंत्रिमंडल में बदलाव की चर्चा करने दिल्ली गए थे। इस दौरान सरकार के वरिष्ठ मंत्री जोगाराम पटेल भी इसमें शामिल हुए थे। सीएम भजनलाल शर्मा (CM Bhajan Lal Sharma) का यह दौरा 18 दिसंबर को हुआ था। जब पुष्कर दौरे से जयपुर पहुंचे ही सीएम भजनलाल शर्मा दिल्ली के लिए रवाना हो गए थे। भजनलाल मंत्रिमंडल में बदलाव की चर्चा और तेज तब हुई जब बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा (JP Nadda) का जयपुर दौरा प्रस्तावित हुआ है।
ये भी पढ़ेंः Rajasthan: CM भजनलाल ने बजट घोषणाओं को लेकर 32 विभागों की समीक्षा बैठक, अधिकारियों को दिए निर्देश

बताया जा रहा है कि बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा (JP Nadda) का आगामी जयपुर दौरा 27 दिसंबर को प्रस्तावित है। इस दौरे के बारे में बताया जा रहा है कि वह राजस्थान में पार्टी संगठन की नब्ज टटोलने के लिए जयपुर आ रहे हैं।
ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करें https://whatsapp.com/channel/0029VaBE9cCLNSa3k4cMfg25
काफी समय से मंत्रिमंडल में फेरबदल की हो रही चर्चा
राजस्थान की भजनलाल सरकार के कैबिनेट में बदलाव (Cabinet Changes) की चर्चा पिछले काफी समय से हो रही है। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा जब प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ के साथ दिल्ली रवाना हुए तो कैबिनेट में फेरबदल की चर्चा और भी तेज हो गई। माना जा रहा है कि मदन राठौड़ ने संगठन से चर्चा भी की है। विधानसभा उपचुनाव के बाद से ही कैबिनेट में फेरबदल की चर्चा तेज हो गई थी।
नॉन परफॉर्मर मंत्रियों को किया जाएगा बाहर
मंत्रिमंडल में बदलाव को लेकर माना जा रहा है कि सरकार के एक साल पूरे होने के बाद अब राजस्थान में मंत्रिमंडल फेरबदल/विस्तार और ब्यूरोक्रेसी में भी बड़ा बदलाव संभव है, जिससे सरकार की पकड़ और मजबूत हो सके। भजनलाल सरकार के नॉन परफॉर्मर मंत्रियों को रिप्लेस कर कई नए चेहरों को भी मंत्रिमंडल में शामिल किया जा सकता है। तो वहीं कुछ मंत्रियों का विभाग बदले जाने की भी संभवना है।
ये भी पढ़ेंः Rajasthan: नए साल से पहले संविदा कर्मियों के लिए भजनलाल सरकार का बड़ा ऐलान, अब हर साल बढ़ेगा वेतन
खबर यह भी सामने आ रही है कि जेपी नड्डा संगठन के सभी नेताओं और कार्यकर्ताओं से मिल सकते हैं और इस बारे में पूरी रिपोर्ट तैयार कर सकते हैं। साथ ही जेपी नड्डा जयपुर में हुए हादसे अग्निकांड को लेकर भी जानकारी ले सकते हैं। माना जा रहा है कि मलमास खत्म होने के बाद कैबिनेट में फेरबदल के संबंध में कोई फैसला ले सकती है।

