Rajasthan

Rajasthan: जल संकट से राहत के लिए CM भजनलाल की बड़ी पहल, केंद्र को लिखा अहम पत्र

राजनीति राजस्थान
Spread the love

Rajasthan के CM भजनलाल ने राज्य के करोड़ों लोगों को जल संकट से राहत दिलाने के लिए महत्वपूर्ण कदम उठाया है।

Rajasthan News: राजस्थान के सीएम भजनलाल शर्मा (CM Bhajanlal Sharma) ने राज्य के करोड़ों लोगों को जल संकट (Water Crisis) से राहत दिलाने के लिए महत्वपूर्ण कदम उठाया है। उन्होंने केंद्रीय जल शक्ति मंत्री सी. आर. पाटिल (Minister C.R. Patil) को पत्र लिखकर चिनाब नदी बेसिन से जुड़ी तीन प्रमुख जल परियोजनाओं को शीघ्र लागू करने की मांग की है। इस पहल से राजस्थान के साथ-साथ उत्तर भारत के कई राज्यों को लाभ मिलने की उम्मीद है।

Pic Social Media

चिनाब नदी का पानी होगा उपयोग

सीएम भजनलाल शर्मा (CM Bhajanlal Sharma) ने पत्र में सुझाव दिया कि हिमालय से निकलने वाली चिनाब नदी का अतिरिक्त पानी ब्यास, रावी और उझ जैसी पूर्व की ओर बहने वाली नदियों में डायवर्ट किया जाए। इससे जल संकट का स्थायी समाधान हो सकता है। उन्होंने बताया कि राजस्थान को पीने के पानी के लिए 1.0 मिलियन एकड़ फीट (MAF), सिंचाई के लिए 1.0 MAF और औद्योगिक जरूरतों के लिए 0.2 MAF पानी चाहिए। इसके अलावा, राज्य की झीलों और जलाशयों में 1.0 MAF पानी जमा करने की क्षमता है।

ये भी पढ़ेंः Rajasthan: ब्यावर के पचानपुरा में वंदे गंगा जल संरक्षण जन अभियान कार्यक्रम आयोजित

परियोजनाओं से राजस्थान को लाभ

जल आपूर्ति में वृद्धि: ब्यास और सतलुज नदियों में अतिरिक्त पानी पहुंचने से राजस्थान, हरियाणा, पंजाब और दिल्ली को फायदा होगा।

इंदिरा गांधी नहर को राहत: पश्चिमी राजस्थान की बड़ी आबादी को सिंचाई और पीने के पानी की आपूर्ति बढ़ेगी।

औद्योगिक विकास: जल आपूर्ति से उद्योगों को प्रोत्साहन मिलेगा, जिससे निवेश और रोजगार के अवसर बढ़ेंगे।

मुख्यमंत्री ने केंद्र से इन परियोजनाओं को प्राथमिकता देकर लागू करने का आग्रह किया, जिससे राजस्थान का जल संकट कम हो और आर्थिक विकास को गति मिले।

ये भी पढ़ेंः Rajasthan: अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस से पहले CM भजनलाल ने विद्यार्थियों संग किया योग

‘वन्दे गंगा अभियान’ के तहत दौरे

जल संरक्षण (Water Conservation) के प्रति जन जागरूकता बढ़ाने के लिए सीएम भजनलाल शर्मा आज राजसमंद, जालौर और बाड़मेर का दौरा करेंगे। ‘वन्दे गंगा अभियान’ के तहत वे जल संरक्षण कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे, धार्मिक स्थलों पर जल पूजन करेंगे और लोगों से संवाद कर इस अभियान को जन आंदोलन का रूप देंगे। इसका उद्देश्य जल संरक्षण के प्रति सामुदायिक सहभागिता को बढ़ाना है।