Rajasthan के सीएम भजनलाल शर्मा ने प्रदेश के किसानों को बड़ी राहत देते हुए एक अहम निर्णय लिया है।
Rajasthan News: राजस्थान के सीएम भजनलाल शर्मा (CM Bhajanlal Sharma) ने प्रदेश के किसानों (Farmers) को बड़ी राहत देते हुए एक अहम निर्णय लिया है। राज्य सरकार ने रबी सीजन (Rabi Season) 2024-25 में ओलावृष्टि से प्रभावित 143 गांवों के 70,366 किसानों को 239 करोड़ रुपये की आदान-अनुदान सहायता राशि स्वीकृत की है। यह राशि आपदा राहत कोष से वितरित की जाएगी।
ये भी पढ़ेंः Rajasthan: CM भजनलाल शर्मा ने किया ‘द इमरजेंसी डायरी’ का विमोचन
ओलावृष्टि से प्रभावित किसानों को सहायता
आपको बता दें कि रबी फसल सीजन (Rabi Crop Season) 2024-25 में राजस्थान के 8 जिलों की 18 तहसीलों में ओलावृष्टि के कारण फसलों को भारी नुकसान हुआ था। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने संवेदनशीलता दिखाते हुए त्वरित कार्रवाई के निर्देश दिए थे। इसके तहत प्रभावित क्षेत्रों में गिरदावरी कराई गई, और 33 प्रतिशत से अधिक नुकसान वाले 143 गांवों को अभावग्रस्त घोषित किया गया। इसी आधार पर अब इन गांवों के किसानों को 239 करोड़ रुपये का आदान-अनुदान प्रदान किया जाएगा।
ये भी पढ़ेंः Rajasthan में भ्रष्टाचार पर CM शर्मा की सख्त कार्रवाई, 10 रिटायर्ड अधिकारियों की पेंशन रोकी, 7 पर चलेगा मुकदमा
किसान हित में सरकार की प्रतिबद्धता
सीएम भजनलाल शर्मा (CM Bhajanlal Sharma) के नेतृत्व में राजस्थान सरकार किसानों के कल्याण और उनकी आय में वृद्धि के लिए लगातार कदम उठा रही है। मुख्यमंत्री किसान सम्मान निधि, गेहूं की एमएसपी खरीद पर अतिरिक्त बोनस, अल्पकालीन ब्याजमुक्त फसली ऋण, और प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के तहत बीमा क्लेम वितरण जैसे कदम इस दिशा में महत्वपूर्ण हैं। यह नया निर्णय भी किसानों के जीवन स्तर को बेहतर बनाने और उनकी आर्थिक स्थिति को मजबूत करने की दिशा में एक बड़ा कदम है।

