पूंछरी का लौठा पहुँचे राजस्थान के CM भजनलाल शर्मा, श्रीनाथजी से अच्छी बारिश के लिए प्रार्थना

चुनाव 2024 राजनीति राजस्थान
Spread the love

CM Bhajan Lal Sharma: राजस्थान के सीएम भजन लाल शर्मा पूंछरी (Poonchri) के लौठा मंदिर (Lautha Temple) पर दर्शन और पूजन किए, इस दौरान सीएम शर्मा ने प्रदेश और देश के कल्याण की प्रार्थना की। आपको बता दें कि रात लगभग साढ़े दस बजे पूंछरी के लौठा पहुंचे। जहां सीएम भजन लाल शर्मा (CM Bhajan Lal Sharma) ने गोवर्धन की परिक्रमा की और पूंछरी (Poonchri) के लौठा मंदिर के दर्शन-पूजन किए। परिक्रमा करते समय सीएम शर्मा ने कच्ची परिक्रमा स्थित मुकुट मुख़ारबिन्द पर भी दर्शन किये। सुबह सीएम भजन लाल ने श्रीनाथ भगवान के मंदिर में दुग्धाभिषेक भी किया।
ये भी पढ़ेंः 4 जून को मोदी सरकार! पढ़िए किन राज्यों में BJP को फायदा..कहां उठाना पड़ेगा नुक़सान?

Pic Social Media

इस मौके पर मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा (CM Bhajan Lal Sharma) ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि श्रीनाथ से प्रार्थना की है कि देश में और प्रदेश में सुख शांति बनी रहे और हमारा प्रदेश आगे बढ़े, देश आगे बढ़े। पीएम नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश ऊंचाइयों को छुए। आने वाले समय में बीजेपी केंद्र में तीसरी बार बहुत बड़े बहुमत के साथ आ रही है।

विकसित भारत और विकसित राजस्थान की कल्पना आगे बढ़ेगी

इस दौरान सीएम ने कहा कि नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) तीसरी बार प्रधानमंत्री बनेंगे और जनता ने जिस तरह का विश्वास और समर्थन दिया है आने वाले समय में अपना देश और प्रदेश प्रधानमंत्री के नेतृत्व में विकसित भारत की विकसित राजस्थान की जो कल्पना की है, वह और तेजी से आगे बढ़ेगी।

ये भी पढ़ेंः Exit Poll Result 2024 : कहां BJP का जलवा कायम, कहां होगी कांटे की टक्कर?

किसानों की खुशहाली के लिए सीएम ने इंद्रदेव देव से की प्रार्थना

साथ ही सीएम शर्मा ने यह भी कहा कि जिस तरह की हीटवेव चल रही है, श्रीनाथ इंद्रदेव देव हमारी प्रार्थना है कि आने वाले समय में अच्छी बरसात हो जिससे की किसान हमारा खुश हो आम लोगों को भी खुशी मिले, इसकी कामना करते हुए श्रीनाथ से प्रार्थना की है।

सभी जिलों में जाकर किये है औचक निरीक्षण

मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा ने आगे कहा कि प्रदेश के सभी जिलों में 28 – 29 मई को अधिकारियों को उनके प्रभार वाले जिलों में भेजा गया था वो सभी जिलों में गये है और वहां जाकर बिजली, पानी ,स्वास्थ्य अन्य कई आने वाले कामों को लेकर औचक निरीक्षण किये है।

…इसलिए मोदी जी को सभी चुनते हैं

मुख्यमंत्री शर्मा ने कहा कि देश के अंदर मोदी जी का विश्वास है और पीएम मोदी ने जिस तरह से 2014 के बाद गरीब कल्याण योजनायें हमारे विकास सीमाओं की सुरक्षा आतंकवाद नक्सलवाद का सफाया और विश्व भर में भारत का बढ़ता हुआ गौरव आज देश की जनता को विश्वास है की नरेन्द्र मोदी जो कहते है वो करते है, इसलिए मोदी जी को चुनते है।

जयपुर का दौरा हुआ कैंसिल

सीएम भजन लाल शर्मा का पूंछरी का लौठा से सुबह 9 बजकर 15 मिनट पर भरतपुर आने का कार्यक्रम था। सीएम द्वारा भरतपुर के लुधावई स्थित बड़ा हनुमान मंदिर पर पूजा अर्चना करने का था कार्यक्रम। प्रशासन द्वारा मुख्यमंत्री के दौरा को लेकर सभी तैयारी कर ली गई थी। सुरक्षा के लिए पुलिस का जाब्ता लगा दिया था, हेलीपैड पर सभी तैयारी पूरी हो गई थी, लेकिन आखिरी समय में मुख्यमंत्री का भरतपुर का दौरा कैसिंल हो गया और मुख्यमंत्री पूंछरी का लौठा से सीधे जयपुर के लिए रवाना हो गए।