तीन महीने में तीसरा दिल्ली दौरा
Rajasthan News: राजस्थान के सीएम भजनलाल शर्मा (CM Bhajanlal Sharma) ने नई दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) से शिष्टाचार भेंट की। सीएम भजनलाल शर्मा करीब एक घंटे तक प्रधानमंत्री आवास पर रहे। इस दौरान दोनों नेताओं के बीच कई अहम मुद्दों पर चर्चा हुई। यह तीन महीने में मुख्यमंत्री का तीसरा दिल्ली दौरा है।

ये भी पढ़ेंः क्या ज्योतिष गरीब को अमीर बना सकता है?
पीएम से मुलाकात के बाद सीएम का ट्वीट
सीएम भजनलाल शर्मा (CM Bhajanlal Sharma) ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर लिखा, ‘आज नई दिल्ली में विकसित भारत के शिल्पकार, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से शिष्टाचार भेंट कर उनका स्नेहिल आशीर्वाद और प्रेरणादायी मार्गदर्शन प्राप्त करने का सौभाग्य मिला।’
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री का सानिध्य जनसेवा के पथ पर प्रेरणा देता है और उनके नेतृत्व में ‘आपणो अग्रणी राजस्थान’ के विजन को साकार करने के लिए राज्य सरकार प्रतिबद्ध है।
सूत्रों के अनुसार, मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने प्रधानमंत्री मोदी को प्रवासी राजस्थानी दिवस का निमंत्रण दिया। इसके साथ ही बालोतरा के पचपदरा में बन रही रिफाइनरी परियोजना, जो वर्ष 2026 तक पूरी होने की उम्मीद है, उस पर भी विस्तार से चर्चा की गई और पीएम को फीडबैक दिया गया।

तीन महीनों में तीसरी मुलाकात
इससे पहले सीएम भजनलाल शर्मा (CM Bhajanlal Sharma) 29 जुलाई को प्रधानमंत्री से मिले थे। इसके बाद वे 2 अगस्त को दिल्ली पहुंचे थे, जहां उन्होंने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात की थी। अब तीन महीनों के भीतर यह उनका तीसरा दिल्ली दौरा है, जिससे राजनीतिक हलकों में चर्चाएं तेज हो गई हैं।
ये भी पढ़ेंः Rajasthan सरकार का बड़ा फैसला, प्राइवेट मेडिकल कॉलेज अब नहीं वसूल पाएंगे मनमानी फीस!
राजस्थान में संभावित फेरबदल की चर्चा तेज
यह मुलाकात ऐसे समय पर हुई है जब राजस्थान में प्रदेश कार्यकारिणी गठन, राजनीतिक नियुक्तियां और मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर लंबे समय से इंतजार है। ऐसे में यह माना जा रहा है कि मुख्यमंत्री और प्रधानमंत्री के बीच प्रशासनिक व राजनीतिक बदलाव पर भी चर्चा हुई हो सकती है। गुजरात में हाल ही में पूरे मंत्रिमंडल से इस्तीफा लेकर नई टीम गठित करने के बाद अब यह अनुमान लगाया जा रहा है कि अगला नंबर राजस्थान का हो सकता है।

